एक्सप्लोरर
Advertisement
चीन में किस भाषा में होती है मेडिकल की पढ़ाई? विदेश से आए स्टूडेंट्स को भी सीखनी पड़ती है ये भाषा
मेडिकल की पढ़ाई से पहले स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है. न्यूनतम एचएसके-2 स्तर की चीनी भाषा सीखे बिना चीन में रहना बेहद कठिन है.
चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई करना भारत की तुलना में खासा फायदेमंद है. ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनिया के टॉप 500 मेडिकल यूनिवर्सिटीज में से कई चीन में स्थित है. इसके अलावा भारतीय प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की तुलना में चीन के मेडिकल यूनिवर्सिटीज की फीस भी काफी कम है.
चीन की विश्व स्तर की यूनिवर्सिटी में 25 से 35 लाख रुपये खर्च कर एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की जा सकती है. राजधानी बीजिंग के विश्वविद्यालय 35 लख रुपये से ज्यादा की फीस लेते हैं. चीन की मेडिकल यूनिवर्सिटीज अपने इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी के लिए जानी जाती हैं. साथ ही उनके अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या प्रैक्टिस और इंटर्नशिपट के लिहाज से बेहतर जगह है.
भाषा ज्ञान है बड़ी चुनौती
चीन में पढ़ाई करने से पहले आपके लिए चीनी भाषा को सीखना और समझ आना बेहद जरूरी है. कारण, चीन में भले ही विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए अंग्रेजी भाषा के प्रोफेसर उपलब्ध हो जाएं, लेकिन अस्पतालों में आने वाली अधिकांश जनता को स्थानीय चीनी भाषा ही समझ आती है. यही वजह है कि चीन में पढ़ाई करने से पहले किसी भी छात्र के लिए कम से कम एचएसके-4 लेवल की चीनी भाषा सीखना जरूरी होता है ताकि वह लोगों या मरीजों के साथ संवाद कर सकें.
स्थानीय भाषा की पढ़ाई का दोहरा दबाव
वैसे तो चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई ज्यादातर विश्वविद्यालय में स्थानीय चीनी भाषा के अलावा अंग्रेजी में पढ़ाई जाती है. ज्यादातर विश्वविद्यालय में बाइलिंगुअल यानी दो भाषाओं में प्रोग्राम संचालित किए जाते हैं, लेकिन क्योंकि वहां पर रहने वाली अधिकांश जनता अंग्रेजी नहीं बोल या समझ पाती. ऐसे में बिना स्थानीय चीनी भाषा सीखे वहां पर प्रैक्टिस करना और प्रशिक्षण लेना मुश्किल हो जाता है. यही वजह है कि छात्रों पर एमबीबीएस के साथ साथ बेसिक चीनी भाषा के ज्ञान को पाने का दोहरा दबाव न चाहते हुए भी रहता है.
इन चुनौतियों को करना पड़ता है सामना
बातचीत के लिए विदेशी छात्रों को गूगल ट्रांसलेटर की जरूरत होती है क्योंकि स्थानीय चीनी लोग अंग्रेजी बोल या समझ नहीं पाते. कई विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की अंग्रेजी भी विदेशी छात्रों की तुलना में अच्छी नहीं होती. जिसकी वजह से कई बार विषय को समझने में विदेशी छात्रों को समस्या होती है. एक नई भाषा को सीखने का दबाव विदेशी छात्रों को ना चाहते हुए भी झेलना पड़ता है जो कि एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ करने की वजह से दोहरी चुनौती बन जाता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
हरियाणा
यूटिलिटी
Advertisement
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य
Opinion