स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC CHSL Tier II परीक्षा 2024 की तारीख घोषित की
SSC CHSL Tier II परीक्षा 2024 की तारीख की घोषणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कर दी है. जो उम्मीदवार टियर I एग्जाम में पास हुए थे, वह इसमें शामिल हो सकेंगे.
SSC CHSL Tier II Exam 2024 Date: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, 2024 (टियर-II) की डेट घोषित कर दी है. जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. SSC CHSL Tier II परीक्षा 18 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कमीशन ने निर्णय लिया है कि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, 2024 (टियर-II) 18 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से कमीशन की वेबसाइट पर अपडेट के लिए विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें- Government Job: 1 लाख से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इस भर्ती के लिए तुरंत करें अप्लाई, 12वीं पास को भी मौका
SSC CHSL Tier II Exam 2024 Date: कब आया था टियर I का रिजल्ट
इस एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का टियर I परीक्षा पास करना जरूरी है. बताते चलें कि टियर I का परिणाम 6 सितंबर 2024 को घोषित किया गया था. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने टियर-I की परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की थी.
SSC CHSL Tier II Exam 2024 Date: ये है रिक्ति विवरण
इस परीक्षा में कुल 39,835 उम्मीदवारों ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) पदों के लिए क्वालीफाई किया, जबकि 1,630 उम्मीदवार डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) / DEO ग्रेड ‘A’ पदों के लिए सफल रहे. इसके अलावा, 23 उम्मीदवारों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं.
SSC CHSL टियर 2 परीक्षा का आयोजन कुल 3,712 ग्रुप C पदों के लिए किया जाएगा, जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक और विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में डेटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं. ये पद भारत सरकार और विभिन्न संवैधानिक निकायों/विधायी निकायों/ट्रिब्यूनलों आदि के लिए हैं.
यह भी पढ़ें- नेपाल से इतने लाख रुपये में कर सकते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई, यहां है टॉप इंस्टिट्यूट्स की लिस्ट
SSC CHSL Tier II Exam 2024 Date: कब शुरू हुई थी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
पंजीकरण प्रक्रिया 8 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी और यह 7 मई 2024 तक चली. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: मिलिए उस शख्स से जिसने आईएएस बनने के लिए छोड़ी 28 लाख रुपये वेतन वाली नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI