पेरियार यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी एग्जामिनेशन के रिजल्ट आज हो सकते हैं जारी
पेरियार यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी परीक्षाओं के परिणाम संभवत: आज आ सकते हैं. यह परीक्षाएं नवंबर 2019 में कंडक्ट करायी गयी थीं. पूरी जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं.

पेरियार, तमिलनाडु: कुछ दिनों पहले पेरियार यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी परीक्षाएं करायी थी. परीक्षा में हजारों कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. अभी तक की जानकारी के अनुसार आज इस परीक्षा का परिणाम आ सकता है. एक बार परिणाम आ जाने के बाद इसे ऑनलाइन पेरियार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. वेबसाइट का पता है – periyaruniversity.ac.in.
ऐसे करें रिजल्ट चेक–
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी periyaruniversity.ac.in पर जाएं. यहां पर आपको होमपेज दिखायी देगा. इस पेज पर जाएं और एक लिंक दिखायी देगा जिस पर लिखा होगा पेरियार यूनिवर्सिटी यूजी, पीजी रिजल्ट 2019. यहां पर क्लिक करें. आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. जो भी जरूरी जानकारियां जैसे जन्मतिथि, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर इत्यादि आपसे पूछा जा रहा हो, वह सब ध्यान से सही-सही डाल दें. सभी सूचनाएं डालते ही आपका रिजल्ट आपकी आंखों के सामने होगा. इसके बाद परिणाम डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिये इसका एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
जरूरी जानकारियां –
चूंकि कोई भी रिजल्ट आते ही हजारों की संख्या में लोग वेबसाइट विजिट करते हैं, ऐसे में वेबसाइट के धीमा हो जाने की बहुत संभावना होती है. अगर ऐसा होता है तो कैंडिडेट धीरज रखें. कुछ देर बाद साइट पर ट्रैफिक कम होते ही वे अपना परिणाम देख सकते हैं. वैसे तो उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं पर जहां तक मार्कशीट की बात है तो वह उन्हें उनके संबंधित कालेज से ही प्राप्त होगी. उम्मीदवार अपनी ओरिजिनल मार्कशीट कालेज या इंस्टीट्यूट जहां से भी वह शिक्षा ग्रहण कर रहे हों, ले सकते हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा कुछ समय पश्चात मार्कशीट वहीं उपलब्ध करा दी जाएगी. ये परिणाम पहले 1 जनवरी 2020 को आने थे पर कुछ एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों से विलंबित हो गये. लेटेस्ट अपडेट के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















