OJEE 2021: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2021 स्थगित, रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ाई गई
OJEE 2021: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (OJEE) 2021 स्थगित कर दिया गया है वहीं एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख भी 12 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी गई हैं. कैंडिडेट्स लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ojee.nic.in चेक करें.

ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन कमेटी ने OJEE 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है. ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 17 जून से 24 जून, 2021 तक आयोजित होना था. इस संबंध में जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस को कैंडिडेट्स OJEE 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट ojee.nic.in पर देख सकते हैं.
एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ाई गई
बता दें कि एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख भी 12 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी गई है. जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन नहीं किया है वे 12 जुलाई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. वहीं फीस भुगतान की अंतिम तारीख 14 जुलाई 2021 है.
कमेटी ने ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है
इस संबंध में कमेटी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि, “ देश भर में कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है. समिति जुलाई के पहले सप्ताह में स्थिति का आकलन करेगी और परीक्षा की संशोधित तिथियों की सूचना उम्मीदवारों को OJEE की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.
फॉर्म ए, बी, सी और डी के लिए आवेदन फॉर्म की लागत 1000 रुपये है और फॉर्म ई के लिए आवेदन फॉर्म की कॉस्ट 1500 रुपये है.
इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है OJEE एग्जाम
बता दें कि OJEE एग्जाम B.Pharm, इंटीग्रेटेड MBA (5 वर्ष) के फर्स्ट ईयर के कोर्सेस के लिए और B. Tech./ B. Pharm के सेकेंड ईयर (थर्ड सेमेस्टर) के लेटरेल एडमिशन और एमसीए, एमबीए, एमटेक, एमफार्म, एमआर्क, एमप्लान, एम टेक् फर्स्ट ईयर मास्टर डिग्री कोर्सेस लिए आयोजित की जाती है.
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे OJEE 2021 एग्जाम से संबंधित लेटेस्ट अपडेट की जानकारी के लिए रेग्यूलर रूप से ऑफिशियल वेबसाइट ojee.nic.in पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















