इस राज्य की सरकार ने एक ही दिन में भर्ती कर लिए 16 हजार टीचर, कर दिखाया गजब कारनामा
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि ये पहली बार है कि एक साथ 16009 जूनियर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हों. शनिवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में यह सब हुआ.
Odisha News: आपने शिक्षक भर्तियां तो कई बार देखी होंगी. सरकार अपने चुनावी मंसूबों के लिए आए दिन भर्तियों की घोषणा करती रहती हैं, लेकिन उन्हें भरने में कई महीनों का वक्त लग जाता है. ऐसे में ओडिशा सरकार ने एक ही दिन में 16 हजार शिक्षकों की भर्ती करके एक नया किर्तिमान रच दिया है. मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि ये पहली बार है कि एक साथ 16009 जूनियर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हों. शनिवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में 16009 जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति की.
धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बांटे 16000 नियुक्ति पत्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षकों की भर्ती राज्य के सभी 30 जिलों में की गई है. माझी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीचिंग सबसे सम्मान वाला पेशा है और शिक्षक समाज को भविष्य का आकार देता है. सीएम ने आगे कहा कि पुराने वक्त में गुरुओं की तुलना ब्रह्मा, विष्णु और महेश जैसे भगवानों से की जाती थी. सीएम ने कहा कि हमने शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी की है और अपने वादों को दोगुनी गति से पूरा भी किया है. 16000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपना यह बताता है कि हम बड़े पैमाने पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, बेहतर शिक्षण परिणाम को सुनिश्चित करने और ओडिशा के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने में कदम बढ़ा रहे हैं.
विपक्ष ने उड़ाया मजाक
सीएम के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सीएम मोहन माझी सरकार आकांक्षाओं को साकार करने, चुनावी वादों को पूरा करने और 2036 तक विकसित ओडिशा के मिशन को हासिल करने के लिए 24 घंटे काम कर रही है. सरकार के इस काम को लेकर विपक्षी पार्टी बीजद ने शिक्षकों की भर्ती का श्रेय लेने के लिए बीजेपी का मजाक उड़ाया क्षेत्रीय पार्टी ने कहा कि पिछली बीजेडी सरकार ने पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली थी, भाजपा का इसमें कोई रोल नहीं है, लेकिन फिर भी वो जॉइनिंग लेटर बांट कर इस भर्ती का क्रेडिट ले रही है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI