इस बार कितनी आ सकती है NEET की कटऑफ, जानें एक्सपर्ट्स क्या कर रहे इशारा?
NEET 2025 Cut-Off: कैंडिडेट्स के मन में सवाल है कि इस बार नीट कट ऑफ कितनी जा सकती है? जानिए क्या है अनुमान...

NEET 2025 Cut-Off: NEET 2025 की परीक्षा अब हो चुकी है और लाखों छात्रों को अब सिर्फ रिजल्ट और कट ऑफ का इंतजार है. हर साल की तरह इस बार भी सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि कट ऑफ कितनी जाएगी और क्या उनके स्कोर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल पाएगा या नहीं. इस बीच एक्सपर्ट्स ने इस बार के पेपर और पिछली कटऑफ को देखते हुए संभावित कटऑफ को लेकर अनुमान लगाना शुरू कर दिया है.
इस साल NEET 2025 का पेपर काफी संतुलित माना जा रहा है. लेकिन हर बार से इस बार का पेपर कठिन माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार एग्जाम में 45 से लेकर 65 नंबर तक गिरावट आ सकती है.
यह भी पढ़ें-
CISF Jobs 2025: CISF में हेड कॉन्स्टेबल बनने का सुनहरा मौका, 81 हजार मिलेगी सैलरी
कम होगी कट ऑफ
रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो दिल्ली AIIMS का कटऑफ 710 से 715 नंबर के बीच पहुंच जाता था. लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं. NEET 2025 का पेपर अपेक्षाकृत संतुलित और कुछ हिस्सों में मुश्किल माना गया है. ऐसे में कटऑफ गिरने की पूरी संभावना जताई जा रही है. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बार AIIMS दिल्ली का कटऑफ 660 से 670 के बीच जा सकता है.
क्या करें छात्र?
रिजल्ट आने से पहले छात्र अपने संभावित स्कोर के आधार पर कॉलेज की लिस्ट बनाना शुरू कर सकते हैं. साथ ही NEET की ऑफिशियल आंसर की का इंतजार करें और अपने स्कोर का सही अनुमान लगाएं. काउंसलिंग की प्रक्रिया को भी समझना जरूरी है ताकि समय रहते सीट लॉक की जा सके.
यह भी पढ़ें-
CISF के DG की सैलरी कितनी होती है? 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ेगी, जानिए पूरी डिटेल
कितने मार्क्स पर सरकारी कॉलेज
NEET एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार का पेपर ऐसा रहा है कि 550 अंक लाने वाले छात्रों को भी देश के अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीट मिल सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें. रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग प्रोसेस, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन आदि शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-
शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























