NEET UG Admit Card 2022: एनटीए ने जारी की नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड
NEET UG Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा.

NEET UG Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नीट यूजी 2022 से संबंध में एनटीए ने जरूरी सूचना जारी की है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट nat.ac.in और neet.nat.nic.in पर नोटिस जारी किया है. इसमें नीट यूपी परीक्षा से संबंधित परीक्षा सिटी की जानकारी दी गई है.
जानें कब होगी परीक्षा
एनटीए द्वारा नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
जानें कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे NEET UG के टैब पर जाएं और फिर कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार NEET UG Admit Card 2022 डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
इतने शहरों में होगी परीक्षा
नीट यूजी 2022 भारत के 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में होगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI