नवोदय विद्यालय में 11वीं में एडमिशन का सुनहरा मौका, 10 अगस्त तक करें आवेदन
नवोदय विद्यालय समिति ने सत्र 2025-26 के लिए 11वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक छात्र 10 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

अगर आप जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं और इस बार 10वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास की है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
देशभर के नवोदय विद्यालयों में रिक्त सीटों को भरने के लिए यह मौका दिया जा रहा है. समिति ने स्पष्ट किया है कि योग्य छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 तय की गई है.
कौन कर सकता है आवेदन?
जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए (दोनों दिन शामिल). छात्र ने सत्र 2024-25 में उसी जिले के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल (CBSE या राज्य बोर्ड से संबद्ध) से 10वीं पास की हो, जहां का JNV स्थित है. छात्र को 10वीं में कम से कम 60% अंक (प्रथम श्रेणी) प्राप्त हुए हों.
अगर छात्र विज्ञान स्ट्रीम चुनना चाहता है, तो विज्ञान विषय में भी 60% या उससे अधिक अंक जरूरी हैं. गणित विषय चुनने वालों के लिए, 10वीं में गणित में 60% या उससे अधिक अंक होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!
नामांकन का आधार
इस प्रवेश प्रक्रिया में कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. छात्रों के 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ही नामांकन किया जाएगा. यानी यह पूरी तरह मेरिट आधारित एडमिशन प्रक्रिया होगी.
कैसे करें आवेदन?
जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट www.navodaya.gov.in से फॉर्म डाउनलोड करें. फॉर्म भरने के बाद उसे विधिवत तरीके से भरकर संबंधित जेएनवी के ईमेल आईडी पर या भौतिक रूप में विद्यालय में जाकर जमा किया जा सकता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पंजाब में निकली 2000 PTI पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















