NABARD ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट की परीक्षा अगले महीने 4 फरवरी 2020 को होनी है. यह परीक्षा दोनों भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में होगी.पेपर में 120 प्रश्न आयेंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. यह प्रश्न रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस और न्यूमेरिकल एबिलिटी से आयेंगे.

NABARD Office Attendant Admit Card 2020: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने अपनी आफिशियल वेबसाइट पर ऑफिस अटेंडेंट की प्रीलिमिनेरी परीक्षा के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिये हैं. आज यानी 25 जनवरी 2020 से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट का पता है nabard.org. मांगी गयी सभी जानकारियां डालकर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आवश्यक जानकारियां –
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट की परीक्षा अगले महीने 4 फरवरी 2020 को होनी है. यह परीक्षा दोनों भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में होगी. इस पेपर में 120 प्रश्न आयेंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. यह प्रश्न रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस और न्यूमेरिकल एबिलिटी से आयेंगे. कैंडिडेट्स को पेपर पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन के लिये सभी विषयों की परीक्षा पास करनी होगी. जैसा की आप जानते हैं प्री परीक्षा पास करने वालों को ही मेन्स एग्जाम का न्यौता आयेगा. मेन्स एग्जाम में आये अंकों को मेरिट लिस्ट बनाते समय उपयोग में लिया जाएगा.
कैसे करें डाउनलोड –
सबसे पहले नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की आफीशियल वेबसाइट पर जायें. वहां पर नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के नाम से लिंक दिया होगा, उसे खोलें और एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें. ऐसा करने के लिए साइट पर लॉगिन करते ही आपसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्मतिथि आदि पूछी जाएगी. सभी जानकारियां सही-सही डालने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जायेगा. वहां से उसे डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट जरूर निकाल लें. एडमिट कार्ड का महत्व किसी से छिपा नहीं है. बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा. इसके साथ ही अपना फोटो आइडेंटिटी प्रूफ भी एग्जाम सेंटर ले जाना न भूलें. एग्जाम सेंटर ले जाने वाला सारा सामान एक जगह समय से पहले इकट्ठा कर लें ताकि अंत समय की जल्दबाजी से बचा जा सके. परीक्षा से संबंधित ताजा अपडेट के लिये लगातार आफिशियल वेबसाइट देखते रहें.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि अधिकारी के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन NBE राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड में डायरेक्टर्स और लॉ ऑफिसर की भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरीEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























