KBC 12: कौन बनेगा करोड़पति में सफलता दिला सकते हैं ये प्रश्न- उत्तर, अब तक पूछे जा चुके 8 प्रश्न
KBC: Kaun Banega Crorepati 12 के लिए रजिस्ट्रे्रशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभी तक इसके अंर्तगत कुल 8 प्रश्न (8th question of kbc 2020) पूछे जा चुके हैं. यहां पर आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रश्न उत्तर दिए जा रहे हैं जो पूर्व में केबीसी के शो के दौरान अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे जा चुके हैं.

Kaun Banega Crorepati 2020: कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर नए कलेवर और तेवर के साथ सोनी टीवी पर आने वाला है. इस शो में भाग लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अमिताभ बच्चन इस टीवी को हॉस्ट करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार का केबीसी 12 खास होने जा रहा है. इस बार इस शो में भाग लेने के लिए प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होने वाली है. इस शो में भाग लेने के लिए पहले चरण में सवाल पूछे जा रहे हैं. यह सवाल हर रोज 9 बजे सोनी टीवी पर दिया जा रहा है. इस सवाल का जवाब अगले 24 घंटों में देना होता है. अभी तक 8 सवाल पूछे जा चुके हैं. 16 मई को 8वां (8th Question) सवाल पूछा गया था. जो लोग इस शो में भाग लेने का प्रयास कर रहे हैं या फिर जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यहां पर केबीसी से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर दिए जा रहे हैं. यह सभी प्रश्न इस शो में पूछे जा चुके हैं.
'कौन बनेगा करोड़पति' सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
B. वायु प्रदूषण
C. मुद्रास्फीति की दर
D. बेरोजगारी
उत्तर: B. वायु प्रदूषण
B. टखने
C. हेड
D. कान
उत्तर: A. कमर
B. अल्फ्रेड नोबेल
C. मैरी क्यूरी
D. निकोला टेस्ला
उत्तर: C. मैरी क्यूरी
B. बिहार
C. राजस्थान
D. झारखंड
उत्तर: D. झारखंड
B. सदानंद
C. गौतम
D. कश्यप
उत्तर: C. गौतम
B. झारखंड
C. राजस्थान
D. बिहार
उत्तर: D. बिहार
B. साक्षी मलिक
C. मैरी कॉम
D. साइना नेहवाल
उत्तर: A. पी वी सिंधु
B. गूगल
C. स्काइप
D. यूट्यूब
उत्तर: B. गूगल
B. साक्षी मलिक
C. बबिता कुमारी
D. विनेश फाोगट
उत्तर: B. साक्षी मलिक
B. चंद्रमा
C. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन
D. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय
उत्तर: C. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























