UPSC Recruitment 2023: जूनियर ट्रांसलेटर समेत इन पद पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक जरूरी डिटेल
UPSC Bharti 2023: यूपीएससी ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, एयर सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर समेत कई पद पर भर्ती निकाली है. जानिए किस डेट तक फॉर्म भर सकते हैं.

Government Job: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने 200 से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये पद अलग-अलग विभाग के हैं. वे कैंडिडटे्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. रजिस्ट्रेशन आज यानी 24 जून से शुरू हो गए हैं. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 जुलाई 2023 है. इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
ये है लास्ट डेट और ऐसे करें अप्लाई
यूपीएससी के इन पद पर रजिस्ट्रेशन जारी हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 जुलाई 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsc.gov.in.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 261 पद पर भर्ती होगी. इनका विवरण इस प्रकार है.
एयर वर्दिनेस ऑफिसर – 80 पद
एयर सेफ्टी ऑफिसर – 44 पद
लाइवस्टॉक ऑफिसर – 6 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर – 5 पद
पब्लिक प्रोसिक्यूटर – 23 पद
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – 5 पद
असिस्टेंट इंजीनियर – 3 पद
असिस्टेंट सर्वे ऑफिसर – 7 पद
प्रिंसिपल ऑफिसर – 1 पद
सीनियर लेक्चरर – 3 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के मुताबिक अलग है. बेहतर होगा हर पद की जानकारी अलग से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किए और कुछ अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. कुछ पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है तो कुछ के लिए 35 साल. इसके लिए नोटिस देख लें.
शुल्क कितना है
इन पद पर आवेदनक रने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NIOS दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























