एक्सप्लोरर
यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा कार्यक्रम जारी, upsc.gov.in पर करें चेक
UPSC Geo Scientist Exam Date Out: यूपीएससी ने भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा कार्यक्रम को किया जारी. 19 जनवरी 2020 को होगी यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2020

UPSC Geo Scientist Exam Schedule 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. जिसे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. जो उम्मीदवार यूपीएससी भू-वैज्ञानिक परीक्षा के लिए अप्लाई किये थे और उन्हें संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 में शामिल होना है. वे परीक्षा कार्यक्रम को ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. यूपीएससी भू वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 19 जनवरी 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में दो पालियों यथा प्रथम पाली 9.30 AM से 11.30 AM बजे तक और दूसरी पाली 2.00 PM बजे से 4.00 PM बजे तक आयोजित की जायेगी. सभी परीक्षार्थियों को प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह 8 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए दोपहर बाद 12.30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा केंद्र पर देर से पहुँचने पर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. विदित हो कि इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भूविज्ञानी, भूभौतिकीविद्, रसायनज्ञ, कनिष्ठ जलविज्ञानी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करके ऑनलाइन आवेदन अमंत्रित किया था. हजारों योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन किया था. पदों का विवरण
- भूविज्ञानी -79 पद,
- भूभौतिकीविद् -05 पद,
- रसायनज्ञ समूह ए -15 पद
- कनिष्ठ जलविज्ञानी (वैज्ञानिक बी), समूह ए -3 पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























