UPSESSB Recruitment 2021: यूपी में 15198 TGT, PGT पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, 21 अप्रैल तक करें अप्लाई
UPSESSB Recruitment 2021: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश में 12603 टीजीटी और 2,595 पीजीटी की भर्ती के लिए अप्लीकेशन पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं को देखते हुए आवेदन की आखिरी को बढ़ा दिया है.
UPSESSB Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 12603 टीजीटी और 2,595 पीजीटी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. बोर्ड ने यह फैसला आवेदन पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं को देखते हुए लिया है. इस संबंध में जारी नोटिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
यूपीएसईएसएसबी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि, आवेदन पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं को देखते हुए बोर्ड ने टीजीटी और पीजीटी के आवेदन की अंतिम तिथि को 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. लास्ट डेट बढ़ जाने के बाद यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल निर्धारित की गई है. जबकि ऑनलाइन आवेदन के अंतिम रूप को 25 अप्रैल तक जमा करना होगा.
बदलाव के बाद महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 21 अप्रैल 2021
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख: 23 अप्रैल 2021
- ऑनलाइन आवेदन को फाइनल रूप से जमा करने की आखिरी तारीख: 25 अप्रैल 2021
आवेदन के लिए पात्रता मानदंड
यूपी टीजीटी भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक, टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने के वे कैंडिडेट्स ही पात्र होंगे जिन्होंने संबंधित विषयों में स्नातक के अलावा बीएड भी उत्तीर्ण किया हो. तथा कैंडिडेट्स की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 साल से कम न हो. इसके अलावा जो कैंडिडेट्स पीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना चाहिए. तथा कैंडिडेट्स की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क:
- जनरल कैटेगरी, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए - 750 /-रूपये
- ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए – 450/- रूपये
- एससी उम्मीदवारों के लिए – 250/- रूपये
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















