UP Lekhpal Bharti: यूपी लेखपाल के तौर पर कैसे मिलती है नियुक्ति, परीक्षा से लेकर सेलेक्शन तक यूं पूरा होता है सफर
How to become lekhpal: यूपी में हाल ही में चयनित लेखपालों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए हैं. जानिए कैसे बनते हैं लेखपाल, क्या होता है प्रोसेस, पात्रता और कितनी मिलती है सैलरी.

How To Become Lekhpal In UP: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा एक बड़ी प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन हर साल होता है और बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इसमें भाग लेते हैं. इस साल के यूपी लेखपालों की नियुक्ति हो गई है और यूपी सीएम योगी द्वारा उन्हें एप्वॉइंटमेंट लेटर सौंप दिए गए हैं. ये परीक्षा उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाती है. ये एक राज्य स्तर का संस्थान है जो ग्रुप सी और डी भर्तियों के लिए हर साल परीक्षा का आयोजन करता है. लेखपाल एग्जाम भी इन्हीं में से एक है.
कौन कर सकता है आवेदन
हर साल यूपी लेखपाल भर्ती के लिए विज्ञापन यूपीएसएसएससी द्वारा निकाला जाता है. इसके लिए 12वीं पास या किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 40 साल होती है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट भी मिलती है.
इस वेबसाइट पर करना होता है अप्लाई
यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है. विज्ञापन निकलने बाद उसमें दी तारीखों के अनुरूप अप्लाई करना होता है. इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा. यहीं से डिटेल और आगे की जानकारियां भी मिलती हैं.
कैसे होता है सेलेक्शन
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होती है. इसके साथ ही जरूरी है कि उसने यूपी पीईटी यानी उत्तर प्रदेश प्रिलिमिनेरी एलिजबिलिटी टेस्ट पास किया हो. यूपी की सरकारी भर्तियों के लिए यूपीपीईटी पास होना मुख्य और पहली जरूरत है. आप आवेदन ही तभी करें जब आपके पास पीईटी पास होने का सर्टिफिकेट हो.
ऐसा होता है पेपर पैटर्न
यूपी पीईटी के अलावा जो दूसरी परीक्षा कैंडिडेट्स को पास करनी होती है, उसे यूपी लेखपाल एग्जाम कहते हैं. ये एग्जाम दो घंटे का होता है जिसमें चार सेक्शन होते हैं. हर सेक्शन में 25 सवाल होते हैं और पूरी परीक्षा 100 नंबर की होती है. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं है. सिलेबस आप वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
ये चार सेक्शन जिनसे सवाल आते हैं ये है – जनरल हिंदी, मैथ्स, जनरल नॉलेज, रूरल डेवलेपमेंट एंड रूरल सोसायटी. सभी से 25-25 नंबर के 25 सवाल आते हैं. कुल 100 अंक के 100 सवाल पूछे जाते हैं.
कितनी मिलती है सैलरी
यूपी लेखपाल पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को सेवेंथ पे कमीशन के हिसाब से पे लेवल 1S 1-18 के मुताबिक 5200 से 20,200 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलती है. इनका ग्रेड पे 2000 रुपया होता है. बेसिक पे के अलावा इन्हें और भी बहुत से एलाउंस जैसे हाउस रेंट, डियरनेस एलाउंस, ट्रैवल एलाउंस, मेडिकल फैसिलिटी, ट्रैवल कन्सेसन, पेंशन, ग्रुप इंश्योरेंस आदि भी मिलता है. इसी वजह से इस नौकरी की बहुत मांग रहती है.
यह भी पढ़ें: DU का एकेडमिक कैलेंडर जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL























