SSC Notification 2022: कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 8 जुलाई को जारी होगा नोटिफिकेशन, यहां चेक करें डिटेल्स
Delhi Police Constable Notification 2022: इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 8 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा. इस भर्ती अभियान के द्वारा हजारों पदों के भरे जाने की उम्मीद है.

SSC Delhi Police Constable Driver Notification 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है, जिसके लिए अधिसूचना 8 जुलाई को जारी की जाएगी. इसके साथ ही हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए भी अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर चेक किया जा सकता है.
कब होगी परीक्षा
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए परीक्षा माह अक्टूबर में आयोजित होगी, जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र परीक्षा से सात दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के द्वारा हजारों पदों पर भर्ती होनी है.
चयन प्रक्रिया
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा. भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और न्यूमेरिकल एबिलिटी आदि विषयों से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवार 90 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा.
ये कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती (SSC Delhi Police Constable) के लिए के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी होगा. इसके अलावा आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना आवश्यक है. पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 170 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफीकशन चेक करना होगा.
ESIC Result 2022: ईएसआईसी ने जारी किया एसएसओ परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















