एक्सप्लोरर
RSMSSB Exam Date: राजस्थान फार्मासिस्ट परीक्षा तिथि घोषित, 19 अप्रैल को होगी आरएसएमएसएसबी परीक्षा
राजस्थान में फार्मासिस्ट के पदों के लिए परीक्षा की तारीख का घोषणा कर दी गई है. इससे जुड़ी सभी जानकारियां यहाँ पढ़ें.

RSMSSB Pharmacist Exam Date declared 2020: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. अब RSMSSB फार्मासिस्ट परीक्षा 2018 का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा. आरएसएमएसएसबी फार्मासिस्ट परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र का विस्तृत विवरण राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड पर अंकित रहेगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा तिथि की घोषणा दिनांक 24 फरवरी 2020 को की है. इसी के साथ बोर्ड ने लिब्रेरियन ग्रेड – 3 परीक्षा 2018 और कृषि अन्वेषक सीधी भर्ती परीक्षा 2019 के तिथियों की भी घोषणा की है. जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2019 के लिए आवेदन किये थे वे परीक्षा तिथि के बारे में विस्तृत जानकरी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं. राजस्थान फार्मासिस्ट सीधी भर्ती 2019 परीक्षा तिथि के लिए क्लिक करें. चयन प्रक्रिया: राजस्थान में फार्मासिस्ट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा के लिए 70% अंक और अनुभव के लिए 30% अंक निर्धारित किया गया है. अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को बोनस अंक भी दिए जाने का प्रावधान है. उम्मीदवारों के पास एक वर्ष के अनुभव के लिए 10% अंक मिलेंगे. एक वर्ष का आशय 365 दिन से है. वेतनमान: फार्मासिस्ट के पदों पर नियुक्त किये गए उम्मीदवारों को सातवें वेतनमान के आधार पर पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार पेय किया जायेगा. आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें RSMSSB फार्मासिस्ट परीक्षा तिथि हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























