Jobs 2025: हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए जल्द कर लें अप्लाई, इस दिन खत्म हो रहा आवेदन प्रोसेस
राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 144 पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते दिनों शुरू हो गई थी. कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है.
ये है रिक्ति विवरण
राजस्थान हाईकोर्ट ने जिला न्यायालयों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में स्टेनोग्राफर (ग्रेड II और III) के कुल 144 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इनमें हिंदी और अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के पद शामिल हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से संबंधित सभी शर्तें और नियम ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
पात्रता और शैक्षणिक योग्यता
अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कला, विज्ञान या वाणिज्य में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है, जो नियमों के अनुसार लागू होगा.
यह भी पढ़ें: JEE Main 2025: पहले चरण की परीक्षा कल से फिर शुरू, अयोध्या परीक्षा केंद्र में बदलाव, यहां पढ़ लें जरूरी डिटेल्स
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी/ओबीसी (क्रीमी लेयर)/ईबीएस (क्रीमी लेयर) के कैंडिडेट्स को 750 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईबीएस (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए शुल्क 600 रुपये है. इसके अलावा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/पूर्व सैनिक को 45 रुपये देने होंगे.
यह भी पढ़ें: 5वीं में पढ़ा ABCD, टपकती छत में की पढ़ाई, आज हैं IPS ऑफिसर, पढ़िए ऐसे अधिकारी की सक्सेस स्टोरी
कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं.
- अब स्टेनोग्राफर भर्ती के एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- फिर सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद सबमिट करने से पहले आवेदन पत्र को ध्यान से चेक कर लें.
- आवेदन का प्रिंट आउट निकालकर रख लें.
यह भी पढ़ें: UP NEET PG काउंसलिंग 2024: तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट जारी, जानिए कहां से कर सकेंगे डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















