शिक्षा के क्षेत्र में बनायें कैरियर, दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज में बनिये सहायक प्रोफेसर
दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के बहुत से पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जल्दी करें अंतिम तारीख नज़दीक है.

नई दिल्लीः शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बनाना और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो दिल्ली विश्वविद्यालय का लक्ष्मीबाई कॉलेज आपके लिये अच्छा अवसर लेकर आया है. सहायक प्रोफेसर के बहुत से पदों के लिये यहां आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. तो देर किस बात की भरिये फॉर्म और सरकारी नौकरी पाने की तरफ बढ़ाइये अपना पहला कदम.
कहां कितनी वैकेंसी –
ये वैकेंसी कॉलेज के विभिन्न विभागों में निकली हैं. जिनकी क्रमबद्ध संख्या इस प्रकार है –
कॉमर्स – 9 पद
इकोनॉमिक्स – 10 पद
इंग्लिश – 13 पद
हिंदी – 10 पद
हिस्ट्री – 2 पद
होमसाइंस – 4 पद
म्यूजिक – 1 पद
फिलॉसफी – 7 पद
पॉलिटिकल साइंस – 5 पद
संस्कृत – 4 पद
सोशियोलॉजी – 2 पद
ईवीएस – 2 पद
कंप्यूटर साइंस – 1 पद
क्या है शैक्षिक योग्यता –
जिस विषय के लिये आवेदन किया जा रहा है आवश्यक है कि आवेदक के पास उस विषय में कम से कम पचपन प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो. साथ ही यह भी जरूरी है कि डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ली गयी हो. सबसे ज्यादा महत्व का विषय है कि यूजीसी सीएसआईआर द्वारा कंडक्ट करायी जाने वाली नेट परीक्षा भी उम्मीदवार ने पास की हो.
आवेदन शुल्क –
सामान्य श्रेणी को आवेदन करने के लिये 500 रुपये फीस देनी होगी. इसमें ओबीसी और इडब्लूएस भी शामिल हैं. यहां फीस वापसी की कोई व्यवस्था नहीं है. ध्यान देने वाली बात यह है कि जो उम्मीदवार एक से ज्यादा पदों के लिये अप्लीकेशन भर रहे हैं, उन्हें हर पद के लिये अलग आवेदन करना होगा साथ ही हर आवेदन की फीस भी अलग देनी होगी.
एससी, एसटी, पीडब्लूडी श्रेणी साथ ही महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क आवेदन करने के लिये नहीं देना है. ये शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग किसी भी माध्यम से दिया जा सकता है.
अप्लाई करने की अंतिम तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन छपने के दो हफ्ते बाद यानी 27 December 2019 की है. विस्तृत विज्ञापन भी रोजगार समाचार में देखा जा सकता है.
अप्लाई करने के लिये इस वेबसाइट का उपयोग करें - (https://colrec.du.ac.in/)
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL






















