ISRO Jobs 2025: इसरो में निकली शानदार भर्तियां, 18 जून तक करें आवेदन, सैलरी मिलेगी 1.40 लाख तक
ISRO Jobs 2025: इसरो में कई पदों पर भर्ती निकली हैं, जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

अगर आप विज्ञान और तकनीक में रुचि रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट और लाइब्रेरी असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 18 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ISRO की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in या विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) की साइट vssc.gov.in पर जाकर किया जा सकता है.
किस पद पर कितनी वैकेंसी?
- टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स): 27 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल): 27 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर साइंस): 12 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल): 8 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल, ऑटोमोबाइल, रेफ्रिजरेशन और एसी): 4 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट (फिजिक्स, केमिस्ट्री): 5 पद
- लाइब्रेरी असिस्टेंट-ए: 2 पद
योग्यता क्या होनी चाहिए?
हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए संबंधित फील्ड में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा होना जरूरी है. वहीं, साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए फर्स्ट क्लास ग्रेजुएशन और लाइब्रेरी असिस्टेंट के लिए लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री जरूरी है.
कितनी मिलेगी सैलरी?
ISRO इन पदों के लिए शानदार वेतन दे रहा है. टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹44,900 से ₹1,42,400 प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी. यही नहीं, सरकारी भत्ते और प्रमोशन का लाभ भी मिलेगा.
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
लिखित परीक्षा – इसमें 80 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा. हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, जबकि हर गलत उत्तर पर 0.33 अंक की कटौती होगी.
स्किल टेस्ट – इसमें उम्मीदवार की प्रैक्टिकल नॉलेज की जांच की जाएगी.
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट vssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “VSSC भर्ती विज्ञापन RMT 335: आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, जिसमें मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए रजिस्ट्रेशन करें.
- आवेदन पत्र भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- SSC ने निकाली हिंदी ट्रांसलेटर के बंपर पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















