हैवी वाटर बोर्ड में ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती, 31 जनवरी 2020 तक करें ऑनलाइन अप्लाई
हैवी वाटर बोर्ड ने ग्रुप बी और सी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न अराजपत्रित अधिकारियों के पदों पर भर्ती करने हेतु अधिसूचना जारी किया. अंतिम तारीख 31-01-2020.

Heavy Water Board Recruitment 2020 : डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी के अंतर्गत एक इकाई के रूप में कार्य करने वाले हैवी वाटर बोर्ड ने ग्रुप बी और सी के अराजपत्रित अधिकारियों के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर अभ्यर्थियों से अंतिम तारीख 31-01-2020 तक आवेदन करने को कहा है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द अपना आवेदन कर दें.
रिक्त पदों की कुल संख्या - 92 पद
पदों का विवरण एवं न्यूनतम शैक्षिक योग्यता:
अराजपत्रित ग्रुप -बी के अंतर्गत आने वाले पद-
- नर्स / ए -04 पद के लिए: न्यूनतम योग्यता – बीएससी नर्सिंग / नर्सिंग & मिड-वायफी में डिप्लोमा.
- साइंटिफिक असिस्टेंट /बी (सिविल) -05 पद: न्यूनतम योग्यता – 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
- साइंटिफिक असिस्टेंट / बी (रेडियोग्राफी) -01 पद: न्यूनतम योग्यता – 60% अंकों के साथ रेडियोग्राफी में बीएससी या 50%अंकों के साथ बीएससी + रेडियोग्राफी में डिप्लोमा.
- सब ऑफिसर / बी -05 पद: न्यूनतम योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से एसएससी या समकक्ष + सब–ऑफिसर्स सर्टिफिकेट
- स्टेनोग्राफर ग्रेड -|| -02 पद: न्यूनतम योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से एसएससी या समकक्ष + इंग्लिश शॉर्टहैंड में 100 wpm + इंग्लिश टाइपिंग में 45 wpm.
अराजपत्रित ग्रुप –सी के अंतर्गत आने वाले पद -
- तकनीशियन –सी -03 पद: न्यूनतम योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ 60%अंकों से एसएससी / एचएससी.
- स्टेनोग्राफर ग्रेड -||| -08 पद: न्यूनतम योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से एसएससी या समकक्ष + इंग्लिश स्टेनोग्राफी में 80 wpm + इंग्लिश टाइपिंग में 30 wpm.
- यूडीसी -18 पद: न्यूनतम योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ स्नातक या समकक्ष
- ड्राईवर -20 पद: न्यूनतम योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष + हल्का एवं भारी वाहन का डीएल.
- ड्राईवर-कम-पंप ऑपरेटर-कम-फायरमैन/ए -26 पद : न्यूनतम योग्यता – विज्ञान वर्ग में 50% अंकों के साथ एचएससी (10+2) या समकक्ष + हैवी व्हीकल डीएल + फायर फाइटिंग में प्रमाण पत्र.
आयु सीमा: दिनांक 31-01-2020 के आधार पर – नर्स /ए + साइंटिफिक असिस्टेंट / बी (सिविल) + साइंटिफिक असिस्टेंट / बी (रेडियोग्राफी) की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच, तकनीशियन –सी के लिए 18 से 29 वर्ष, सब –ऑफिसर /बी के लिए 40 वर्ष, स्टेनोग्राफर -|| & ||| + यूडीसी + ड्राईवर के लिए 18 से 27 वर्ष, जबकि ड्राईवर-कम-पंप ऑपरेटर-कम-फायरमैन/ए के लिए 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए.
नोट:- अभ्यर्थी न्यूनतम योग्यता, अधिकतम आयु सीमा में छूट की विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.
आवेदन शुल्क: एससी / एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स-सर्विस मैन और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लगाया गया है, बाकि शेष उम्मीदवारों को 100/- रुपये शुल्क के रूप में देना होगा.
चयन प्रक्रिया: पात्र अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा + इंटरव्यू + स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन मोड: आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएँगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















