एक्सप्लोरर
DRDO NPOL ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती, 41 पदों के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई
डीआरडीओ एनपीओएल में ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए निकली है वैकेंसी, 6 मार्च 2020 है आवेदन फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि

DRDO NPOL Trade Apprentice Recruitment 2020: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अंतर्गत नौसेना भौतिक और महासागरीय प्रयोगशाला में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिक्तियों की कुल संख्या - 41 पद पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार: ट्रेड अप्रेंटिस
- फिटर - 04 पद
- टर्नर - 02 पद
- मशीनिस्ट - 03 पद
- ड्राफ्ट्समैन - 11 पद
- टूल एवं डाई मेकर - 01 पद
- इंजेक्शन मौल्डिंग मैकेनिक ऑपरेटर - 01 पद
- वेल्डर ( गैस & इलेक्ट्रिक ) - 02 पद
- इलेक्ट्रानिक मैकेनिक -06 पद
- इलेक्ट्रीशियन - 03 पद
- कोपा - 03 पद
- सेक्रेटेरियल सहायक - 01 पद
- फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट - 04 पद
- आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 6 मार्च 2020
- चयन प्रक्रिया में शामिल होने की तिथि और समय – 11 & 12 मार्च 2020 को00 बजे
- टूल एवं डाई मेकर के लिए - अभ्यर्थी ने मान्यताप्राप्त संस्थान से टूल एवं डाई मेकर ट्रेड में तीन वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा किया हो.
- फिटर, टर्नर , मशीनिस्ट, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन के लिए - उम्मीदवार के पास कम से कम इन ट्रेडस में किसी एक ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए .
- इंजेक्शन मौल्डिंग मैकेनिक ऑपरेटर, वेल्डर ( गैस & इलेक्ट्रिक ), कोपा, सेक्रेटेरियल सहायक, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के लिए - आवेदक संबधित ट्रेड में कम से कम एक वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा किये हो.
- दो और तीन साल के आईटीआई धारक - रु. 8050 / -
- एक वर्ष का आईटीआई धारक - रु. 7700 / -
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















