BHU Recruitment 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में निकली है फैकल्टी के पदों पर वैकेंसी, इस पते पर भेजें आवेदन पत्र
BHU Jobs 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University, BHU) ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. जानें इन पदों पर आवेदन की पूरी प्रक्रिया ..

BHU Recruitment 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नौकरी करने के लिए युवाओं के पास सुनहरा मौका है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University, BHU) ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू है और आवदेन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2022 है.
वैकेंसी की डिटेल
बीएचयू फैकल्टी भर्ती अभियान के तहत संगठन में 14 पदों को भरा जाएगा, जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 6 पद और प्रोफेसर के 3 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर डिटेल्स जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों से 1000 रुपये का गैर-वापसी आवेदन शुल्क लिया जाएगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों और महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.
जानें कैसे करें आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती और मूल्यांकन सेल पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.इसके बाद ही उम्मीदवार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैंअलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन जमा किए जाएंगे. सभी संलग्नकों के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी “रजिस्ट्रार के कार्यालय, (भर्ती और मूल्यांकन सेल), होल्कर हाउस, बीएचयू, वाराणसी – 221005” को भेजनी होगी.
Jobs 2022: इस राज्य में निकली काउंसलर के पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























