आर्मी पब्लिक स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, लास्ट डेट बेहद करीब
Army Public School Recruitment 2025: आर्मी पब्लिक स्कूल में भर्ती निकली है जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार तुरंत अप्लाई कर लें.

अगर आप टीचिंग प्रोफेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आर्मी पब्लिक स्कूल आपके लिए बड़ा मौका लेकर आया है. आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) ने PRT, TGT और PGT पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. लेकिन ध्यान रहे, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2025 है. समय रहते आवेदन पूरा करना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके बाद मौका नहीं मिलेगा.
यह भर्ती देशभर के आर्मी पब्लिक स्कूलों के लिए की जा रही है. आवेदन प्रक्रिया 5 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 16 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार को आवेदन में कोई गलती सुधारनी है, तो इसके लिए 22 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी.
ये है जरूरी योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है. PRT के लिए ग्रेजुएशन और D.El.Ed या B.Ed, TGT के लिए ग्रेजुएशन और B.Ed, जबकि PGT के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन और B.Ed होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास टीचिंग में दक्षता और जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. सबसे पहले होगा ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST). यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और 20 व 21 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. जरूरत पड़ने पर 22 और 23 सितंबर को रिजर्व डेट के तौर पर रखा जाएगा. इस परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और गणित जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.
सफल उम्मीदवारों को अगले चरण में इंटरव्यू और टीचिंग स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. खास बात यह है कि इस परीक्षा का स्कोर कार्ड लाइफटाइम के लिए वैध रहेगा. यानी अगर आप इस बार चयनित नहीं हुए, तो भी आने वाले वर्षों में इसी स्कोर से आवेदन कर सकते हैं.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए 385 निर्धारित किया गया है. इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
कैसे आवेदन करें
आवेदन प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इसके लिए उम्मीदवारों को www.awesindia.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, अपनी जानकारी भरनी होगी, दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फीस जमा करनी होगी. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें-तीन से ज्यादा विषयों में हुए फेल तो अगली परीक्षा में नहीं मिलेगा बैठने मौका, जान लें CBSE का ये रूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















