AIIMS जोधपुर में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जोधपुर ने फील्ड वर्कर, रिसर्च ऑफिसर, ब्लॉक कोर्डिनेटर आदि विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार साक्षात्कार के लिये जा सकते हैं.

AIIMS Jodhpur Recruitment 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जोधपुर ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगा. एम्स जोधपुर ने फील्ड वर्कर, अनुसंधान अधिकारी (चिकित्सा), ब्लॉक समन्वयक, डीईओ आदि के 14 पदों पर आवेदन मांगे हैं, चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पद विज्ञापन संख्या AIIMS/RES(07)/2020/465 के अंर्तगत निकले हैं. एम्स जोधपुर के इन पदों के लिये साक्षात्कार 03 और 04 मार्च 2020 को आयोजित होंगे.
वैकेंसी विवरण –
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जोधपुर में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
अनुसंधान अधिकारी (चिकित्सा) – 01 पद
ब्लॉक समन्वयक – 03 पद
टेलीमेडिसिन सपोर्ट स्टाफ – 01 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद
मेडिकल सोशल वर्कर / फील्ड वर्कर - 08 पद
शैक्षिक योग्यता –
AIIMS जोधपुर में निकले इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग है. हर पद के लिये पात्रता आदि के विषय में विस्तार से जानने के लिये संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.aiimsjodhpur.edu.in.
कैसे करें एप्लाई –
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पूरे भरे हुए आवेदन पत्र साथ में सभी रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स लगाकर बताये गये पते पर समय से पहुंच जायें. इनके अलावा सभी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भी साथ ले जाना न भूलें. आपके अनुभव, उम्र, शैक्षिक योग्यता आदि को लेकर जो भी प्रमाण-पत्र आपके पास हों, उन्हें संग ले जायें. नीचे बताये पते पर 03 और 04 मार्च 2020 को सुबह नौ बजे पहुंच जाना है. अनुसंधान अनुभाग, कमरा नं. सी - 116, प्रथम तल, मेडिकल कॉलेज भवन, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























