'राम सेतु' में मिलेगा अध्यात्म, रोमांच और पौराणिक कथाओं का संगम, भरत सचदेवा की नई किताब आई सामने
भरत सचदेवा ने किताब में राम सेतु पर की गई साहसिक तैराकी से जुड़े किस्सों को संजोया है. यह किताब पौराणिक कथाओं, रामसेतु के इतिहास, अंतर्ज्ञान और उनकी यात्रा की गहन खोज के अनुभवों के बारे में बताती है.

अंतरराष्ट्रीय तैराक, वेलनेस कोच और जानेमाने स्टोरीटेलर भरत सचदेवा की नई किताब 'रामसेतु: द ब्रिज विदइन' अब पाठकों के लिए उपलब्ध है. इसकी जानकारी खुद भरत सचदेवा की ओर से दी गई है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि रामसेतु पर उनकी तैराकी यात्रा के संस्मरणों को जोड़ने वाली यह किताब अब ऑनलाइन उपलब्ध है. पाठक इस किताब को अमेजन पर जाकर खरीद सकते हैं.
भरत सचदेवा ने बताया कि इस किताब में रामसेतु पर उनकी असाधारण तैराकी यात्रा के किस्से और कहानियां हैं. अगर आप पौराणिक कथाओं, रोमांच के साथ-साथ अध्यात्मिक कहानियों की तलाश में हैं तो भरत सचदेवा की 'रामसेतु' आपके लिए पैसा वसूल किताब हो सकती है. भरत सचदेवा ने इस किताब में रामसेतु पर की गई अपनी साहसिक तैराकी से जुड़े किस्सों को संजोया है. यह किताब पौराणिक कथाओं, रामसेतु के इतिहास, अंतर्ज्ञान और उनकी यात्रा की गहन खोज के अनुभवों के बारे में बताती है और पाठकों को रामसेतु की अनंत और रोमांचकारी यात्रा पर ले जाती है.
View this post on Instagram
तैरकर पार किया था राम सेतु
बता दें, बीते साल भरत सचदेवा ने अपने साथी शास्वत शर्मा के साथ हिंद महासागर में 32 किलोमीटर लंबी स्वीमिंग करने का रिकॉर्ड बनाया था. भरत और शास्वत सचदेवा ने 10 घंटे 30 मिनट में पाक स्ट्रेट (राम सेतु) के चुनौतीपूर्ण मार्ग को तैरकर पार किया था. यह अभियान भारतीय एथलीटों के लिए साहसिक खेलों और तैराकी को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. भरत सचदेवा ने अपनी किताब 'राम सेतु: द ब्रिज विदइन' में अपनी इसी तैराकी यात्रा से जुड़े किस्से-कहानियों और अनुभवों को कागज पर उतारा है, जिसे पढ़कर आप रोमांच का अनुभव करेंगे. बता दें, भरत सचदेवा मॉर्डन स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नंबर मायने नहीं रखते जनाब! बोर्ड परीक्षा में 35% नंबर से पास हुआ बेटा तो घर में मना जश्न- देखें वीडियो
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























