भारतीय बिजनेस स्कूलों की वैश्विक पहचान में बढ़ोतरी, QS ग्लोबल MBA रैंकिंग 2026 में चमके सितारे
भारतीय बिजनेस स्कूलों ने QS Global MBA, Business Master's और Online MBA Rankings 2026 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 14 संस्थान शामिल हुए.

भारतीय बिजनेस स्कूलों ने वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत की है. बुधवार को जारी होने वाली QS Global MBA, Business Master's और Online MBA Rankings 2026 में भारत के कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस रैंकिंग में तीन भारतीय संस्थान दुनिया के टॉप 100 MBA स्कूलों में शामिल हुए, जबकि तीन अन्य संस्थानों ने पहली बार ऑनलाइन MBA लीग टेबल में अपनी पहचान बनाई.
IIM-Bangalore ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शीर्ष स्थिति बरकरार रखी और वैश्विक रैंकिंग में एक स्थान ऊपर जाकर 52वें स्थान पर पहुंचा. यह संस्था 2020 में 44वें स्थान पर पहुंचकर अपनी उच्चतम रैंकिंग हासिल कर चुकी थी. खास बात यह रही कि इस बार IIM-Bangalore ने अब तक का सबसे अच्छा Employability Score हासिल किया और दुनिया में 29वें स्थान पर रैंक किया गया.
किसे कौन सा स्थान?
IIM-Ahmedabad इस रैंकिंग में 58वें स्थान पर पहुंचा, जबकि IIM-Calcutta 64वें स्थान पर रहा. IIM-Indore ने भी अपनी स्थिति सुधारते हुए 151-200 के ब्रैकेट में प्रवेश किया, जो इसकी अब तक की सबसे अच्छी प्रदर्शन है जब से यह पहली बार 2022 में इस सूची में आया था. कुल मिलाकर इस बार 14 भारतीय संस्थान ग्लोबल MBA टेबल में शामिल हुए हैं. इस साल Woxsen School of Business ने विविधता (Diversity) में संयुक्त रूप से 26वां स्थान हासिल किया और एशिया में इस श्रेणी में सबसे ऊपर रहा.
भारत ने QS Business Master's Rankings में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाई है. इस वर्ष कुल 37 प्रोग्राम्स सूचीबद्ध हुए, जिनमें से 10 नए प्रवेश भी शामिल हैं. IIM-Bangalore (7वां), IIM-Ahmedabad (11वां) और IIM-Calcutta (12वां) मास्टर्स इन मैनेजमेंट में दुनिया के शीर्ष 15 संस्थानों में शामिल हैं, जो भारत की इस विशेष क्षेत्र में बढ़ती ताकत को दर्शाता है.
इसी तरह IIM-Lucknow (30वां), IIM-Kozhikode (48वां) और IIM-Indore (50वां) भी टॉप 50 में शामिल हुए. हालांकि, वित्त (Finance) क्षेत्र में देश के किसी भी प्रवेश को शीर्ष 200 में जगह नहीं मिली. इस रैंकिंग का एक और महत्वपूर्ण पल यह रहा कि इस साल TAPMI पहली बार शामिल हुआ और निवेश पर वापसी (Return on Investment) में 22वां स्थान हासिल किया. यह दर्शाता है कि भारत के बिजनेस स्कूल न केवल शिक्षा के स्तर में सुधार कर रहे हैं, बल्कि छात्रों के करियर और निवेश पर लाभ देने की क्षमता भी बढ़ा रहे हैं.
क्या बोले एक्सपर्ट्स?
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के बिजनेस स्कूलों की वैश्विक पहचान लगातार बढ़ रही है. हालांकि रोजगार और निवेश पर वापसी के मामले में कुछ चुनौतियां बनी हुई हैं, फिर भी यह रैंकिंग छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए भारतीय शिक्षा प्रणाली की ताकत को साबित करती है.
यह भी पढ़ें - इस राज्य में हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स को मिलता है क्रेडिट कार्ड, नौकरी के बाद लगता है न के बराबर ब्याज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL
























