Indian Army: इंडियन आर्मी ने किया मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन
Military Nursing Service 2022: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षा के बाद होगा.

चयनित उम्मीदवारों को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के नर्सिंग कॉलेजों में 2022 में शुरू होने वाले 4 साल के बीएससी (नर्सिंग) पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा. नर्सिंग प्रशिक्षण (4 वर्ष) को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सैन्य नर्सिंग सेवा में स्थायी / लघु सेवा प्रदान होगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले प्रयास में वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10 + 2) या समकक्ष परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) और अंग्रेजी के साथ एक नियमित छात्र के रूप में 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है. परीक्षा शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
ये है महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 11 मई, 2022.
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मई, 2022.
उम्मीदवार इस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाएं.
- उसके बाद होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- यहां पर उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें.
- आखिर में उम्मीदवार अपने आवेदन को जमा करें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL























