इंडिया पोस्ट की ग्रामीण डाक सेवक परीक्षा, केरला सर्किल का नतीजा घोषित
इंडिया पोस्ट का जीडीएस परीक्षा का केरला सर्किल का रिजल्ट ऑफीशियल वेबसाइट पर जारी हो गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 2000 से भी ऊपर पदों को भरा जाना है

केरलाः India Post GDS Result Declared: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के 2086 पदों के लिये हुई परीक्षा का परिणाम अपनी आधाकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया है. परिणाम देखने का लिंक आधाकारिक वेबसाइट www.appost.in पर एक्टिव है. पर अभी तक मिली ताज़ा सूचना के अनुसार अत्यधिक ट्रैफिक होने की वजह से वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी आ रही है. इसकी वजह से परिणाम चेक करने में देर हो सकती है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे ऐसे में संयम रखें. कुछ देर बाद जब ट्रैफिक कम होगा, तो साइट खुद-ब-खुद सही काम करने लगेगी. दरअसल वैकेंसी की संख्या अधिक होने से कैंडिडेट्स की संख्या भी काफी अधिक है. जानकारी के अनुसार, इंडिया पोस्ट भर्ती अभियान के अंतर्गत आंध्र प्रदेश सर्किल में 2086 पद, छत्तीसगढ़ सर्किल में 1799 और तेलंगाना सर्किल में 970 पद भरे जाने हैं. कुछ समय पहले इंडिया पोस्ट ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के परिणाम घोषित किए थे. यह भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही डिक्लेयर हुए थे.
भारी संख्या में हैं वैकेंसीज़ –
इंडिया पोस्ट को अभी महाराष्ट्र सर्किल भर्ती के लिए परिणाम घोषित करना बाकी है जो 3650 पदों के लिए आयोजित किया गया था. इस भर्ती अभियान के तहत भारत के छह क्षेत्रों में ग्रामीण डाक सेवकों की 14, 403 वैकेंसीज़ को भरा जाना है. जिसमें से केरल के लिए 2086, बिहार के लिए 1063, छत्तीसगढ़ के लिए 1799, तेलंगाना के लिए 970, आंध्र प्रदेश के लिए 2707 रिक्तियां और पश्चिम बंगाल सर्किल के लिये 5778 वैकेंसीज़ शामिल हैं. अगर इनके कार्यक्षेत्र के विषय में बात करें तो ग्रामीण डाक सेवक की जिम्मेदारी में पोस्टमास्टर या सब-पोस्टमास्टर द्वारा सौंपे गए टिकटों और स्टेशनरी को बेचना, मेल डिलीवरी करना, कन्वेंस का इंतजाम करना आदि कार्य शामिल हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















