HPSSC Exam: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने इन परीक्षाओं को किया स्थगित
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने कई पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं को किया स्थगित.

HPSSC Exam Postponed 2020: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने सांख्यिकीय सहायक (पद कोड 748), लेखा लिपिक (पद कोड 767) और फील्ड सहायक (पद कोड 766) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इसकी सूचना आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती होने के लिए अप्लाई किया था. वे इसे ऑफिशियल साईट से चेक कर सकते हैं.
एचपीएसएससी सांख्यिकीय सहायक लिखित परीक्षा 29 मार्च 2020 को आयोजित की जानी थी. जिसे आयोग ने स्थगित कर दी है. और अब यह परीक्षा 9 मई 2020 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. वहीँ लेखा लिपिक (पद कोड 767) और फील्ड सहायक (पद कोड 766) के पदों के लिए लिखित परीक्षा 05 अप्रैल 2020 को होनी थी. परन्तु अब यह परीक्षा 10 मई 2020 को संपन्न होगी.
सांख्यिकीय सहायक लिखित परीक्षा हमीरपुर धर्मशाला मंडी और शिमला में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सुबह मार्निंग सत्र में जबकि लेखा लिपिक (पद कोड 767) और फील्ड सहायक (पद कोड 766) के पदों के लिए लिखित परीक्षा हमीरपुर & शिमला में विहित केन्द्रों पर 10.05.2020 को शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी.
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें जो परीक्षा केंद्र आवंटित किये गए हैं वे उसी परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय और नई तिथि को पहुंचे. क्योंकि केवल परीक्षा तिथि में ही परिवर्तन किया गया है. परीक्षा केन्द्रों और समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















