कॉलेज की पढ़ाई के लिए नहीं हो रहा पैसों का इंतजाम? ऐसे कर सकते हैं फंडिंग की व्यवस्था
Fund Your College Education: कॉलेज की पढ़ाई का खर्च उठाने में समस्या आ रही है तो कुछ तरीकों को फॉलो करके आप फंडिंग की व्यवस्था कर सकते हैं. ऐसे हो सकती है आपकी परेशानी हल...

Arrange Funds For College Education: कई बार अच्छे कॉलेज में सेलेक्शन होने से ही संघर्ष खत्म नहीं होता. कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें कॉलेज की पढ़ाई के लिए पैसों की व्यवस्था करनी होती है और वे समझ नहीं पाते कि ये काम कैसे करें. अगर आप भी उस श्रेणी में आते हैं जिसे कॉलेज की पढ़ाई के लिए फंड्स का इंतजाम करना है तो ये कुछ तरीके हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं. इनसे आपका काम आसान हो सकता है.
स्कॉलरशिप कर सकती है मदद
स्कॉलरशिप एक तरीका है जिसकी मदद ली जा सकती है. बहुत से संस्थान स्कॉलरशिप ऑफर करते हैं. कहीं ये मेरिट के आधार पर मिलती है तो कहीं कैंडिडेट की सिचुएशन के मुताबिक. आपने जहां एडमिशन लिया है, वहां स्कॉलरशिप का क्या स्टेट्स है ये पता करें. इसके अलावा बहुत सी नेशनल और स्टेट लेवल की स्कॉलरशिप समय-समय पर निकलती रहती हैं, इन पर नजर रखें. स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर इनके बारे में जानकारी पायी जा सकती है.
इसके लिए scholarships.gov.in, education.gov.in, scholarshipsoinindia.com जैसी वेबसाइट्स पर जा सकते हैं.
एआईसीटीई (AICTE), ICCR, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर इस बारे में जानकारी हासिल करते रहें. ये बहुत से विषयों के लिए तरह-तरह की स्कॉलरशिप ऑफर करते हैं.
पेड प्रोग्राम भी चुन सकते हैं
अगर आप ऐसी कोई पढ़ाई कर रहे हैं जहां पेड प्रोग्राम चुनने का ऑप्शन हो, तो इसे सेलेक्ट करें. कई संस्थानों में कुछ ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिन्हें करने पर महीन का कुछ स्टाइपिन दिया जाता है. कुछ इंडियन यूनिवर्सिटी ऐसा करती हैं. आप ऐसे एजुकेशनल प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
लोन स्कीम चेक करें
आज की तारीख में बहुत से बैंक और प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स छात्रों को लोन देते हैं. आप अपनी जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए लोन का इंट्रेस्ट कम रखने जैसे बहुत से इनिशिएटिव आरबीआई लेता रहता है. इंडियन बैंकों और आरबीआई की तरफ से स्टूडेंट्स को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.
पार्ट टाइम जॉब करें, पैसे बचाएं
एक तरीका ये भी है कि आप कॉलेज के बाद कोई पार्ट टाइम काम कर लें. आजकल फ्री लांसर के तौर पर बहुत से काम हैं जो इंटरनेट और लैपटॉप की मदद से किए जा सकते हैं. समय निकालें और अर्न करने की कोशिश करें. इसके साथ ही अपनी पढ़ाई के लिए पहले से पैसे बचाएं. ये छोटी-छोटी सेविंग बाद में बहुत काम आती हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड इन बच्चों को फ्री में देगा JEE और NEET की कोचिंग
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL























