मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट: किसान की बेटी ने हासिल किया तीसरा स्थान
10वीं क्लास में गोटेगांव नरसिंहपुर जिले एक छोटे से किसान की बेटी साक्षी लोधी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. यह कामयाबी हासिल करने के बाद साक्षी ने कहा है कि वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं.

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद घोषित किए. मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं क्लास में लड़कियां एक बार फिर बाजी मारने में कामयाब रही हैं.
इस साल 10वीं क्लास का रिजल्ट 66.54% रहा है, जबकि 12वीं क्लास में 68.07% स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब रहे. 10वीं क्लास में 69% लड़कियां पास हुईं और 64% लड़के पास हुए. साल 2017-18 के सेशन में 12वीं क्लास के लिए 7,65,358 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं 11,48,098 स्टूडेंट्स ने 10वीं क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
मध्य प्रदेश बोर्ड ने कुछ बदलाव करते हुए टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट घोषित होने से पहले ही उनके परिणाम की जानकारी दे दी थी. टॉप करने वाले सभी स्टूडेंट्स की उपस्थिति में सीएम शिवराज ने रिजल्ट जारी किए.
10वीं क्लास में गोटेगांव नरसिंहपुर जिले एक छोटे से किसान की बेटी साक्षी लोधी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. यह कामयाबी हासिल करने के बाद साक्षी ने कहा है कि वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं. वहीं रेत खदान में काम करने वाले मजदूर के बेटे अक्षत ने भी 91% मार्क्स हासिल टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है. अक्षत का कहना है कि वह एलएलबी करने सिविल जज बनना चाहते हैं.
उमरिया के रहने वाले प्रभात शुक्ला ने 10वी की टापर्स लिस्ट में 500 में से 494 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रभात का सपना इंजिनियर बनेने का है. भोपाल की पलक देवयानी जो कि गुरुनानक हाई सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है टॉपर्स लिस्ट में 5वां स्थान हासिल किया है. पलक ने यह कामयाबी हासिल करने के बाद कहा है कि वह बैंक में मैनेजर बनना चाहती हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















