दिल्ली में चल रहे हैं 12 फर्जी स्कूल एजुकेशन बोर्ड, यहां जानें सबके नाम
दिल्ली में तीन एजुकेशन बोर्ड को मान्यता मिली है. ये तीनों बोर्ड सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) है.

दिल्ली सरकार ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को राजधनी में चल रहे 12 फर्जी बोर्ड से बचके रहने की सलाह दी है. दिल्ली में सरकार को कोई भी एजुकेशन बोर्ड नहीं है. दिल्ली सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा, ''डॉयरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) का काम दिल्ली में चल रहे सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को रेगुलेट करना है. दिल्ली सरकार से किसी भी बोर्ड को कोई मान्यता नहीं मिली हुई है.''
बता दें कि दिल्ली में तीन एजुकेशन बोर्ड को मान्यता मिली है. ये तीनों बोर्ड सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) है.
दिल्ली सरकार की ओर से जिन बोर्ड को फर्जी घोषित किया गया है उनके नाम हैं, ''उर्दू एजुकेशन बोर्ड, ग्रामीण मुक्त विघालय शिक्षा संगठन, दिल्ली बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, द सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, नेशनल ओपन स्कूल और सेकेंडरी ओपन एजुकेशन दिल्ली.''
इनके अलावा, हायर सेकेंजरी एजुकेशन बोर्ड दिल्ली, स्टेट काउंसिल ऑफ सीनियर सेकेंडरी ओपन एजुकेशन, दिल्ली बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन, बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली, और द सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन दिल्ली को भी फर्जी बोर्ड की लिस्ट में रखा गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















