Delhi 9th-11th Result 2021: 9वीं और 11वीं कक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी, जानें कैसे करें चेक
Delhi 9th-11th Result 2021: दिल्ली सरकार आज सरकारी और निजी स्कूल के 9वीं और 11वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी करेगी. बता दें कि शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी.

दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय आज यानी 22 जून 2021 को 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम घोषित कर देगा. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई डिटेल्स के अनुसार दिल्ली शिक्षा निदेशालय आज सरकारी और निजी स्कूल के छात्रों के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा के परिणाम घोषित करेगा. दिल्ली 11वीं और 9वीं कक्षा के छात्र रिजल्ट जारी किए जाने के बाद ऑफिशियल पोर्टल edudel.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट किया गया तैयार
जो छात्र अपने दिल्ली 9वीं और 11वीं कक्षा के परिणाम 2021 का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. महामारी की स्थिति के मद्देनजर, दिल्ली स्कूल के परिणाम 2021 मिड-टर्म एग्जामिनेशन पर आधारित होंगे, क्योंकि इस वर्ष वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी हैं.
कई स्कूलों ने मिड टर्म एग्जाम न होने पर बेस्ट टू का फॉर्मूला अपनाया
जिन स्कूलों में मिड-टर्म एग्जाम नहीं हो सके हैं या कुछ विषयों की ही परीक्षाएं हो पाई हैं वहां कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों का फाइनल रिजल्ट बेस्ट टू के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किए जाएंगे और छात्रों को उसी के अनुसार अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा, उन छात्रों के लिए जो मिड-टर्म परीक्षा के लिए बिल्कुल भी उपस्थित नहीं हो सके, ऐसे छात्रों का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किए गए प्रोजेक्ट और असाइनमेंट कार्य के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें ऑनलाइन 9वीं और 11वीं कक्षा का रिजल्ट चेक
1-DoE की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
2-दिल्ली स्कूल परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
3-अपनी कक्षा का चयन करें यानी कक्षा 9 या कक्षा 11
4-अपना एग्जाम रोल नंबर और पूछी गई दूसरी डिटेल्स दर्ज करें
5- डिटेल्स वेरिफाई करें और उन्हें वेबसाइट पर जमा करें
6-आपका दिल्ली कक्षा 9 या कक्षा 11 का रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
7- रिजल्ट स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
UPSSSC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 25 जून तक बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
