CLAT 2023 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
CLAT 2023 Answer Key: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2023 परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी है. ये आंसर-की प्रोविजनल है, इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी.

CLAT 2023 Answer Key Released: क्लैट 2023 परीक्षा के आयोजन के तुरंत बाद ही एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – consortiumofnlus.ac.in. बता दें कि कल यानी 18 दिसंबर 2022 के दिन क्लैट 2023 परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के बाद ही प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी गई थी.
कब जारी होगी फाइनल आंसर-की
ये आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर कैंडिडेट्स अपनी आपत्ति जाहिर कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन मिलने के बाद और उन पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी. अगर कुछ बदलाव होंगे तो वे किए जाएंगे और नहीं होंगे तो भी 24 दिसंबर 2022 के दिन आंसर-की जारी होगी. वहीं क्लैट परीक्षा 2023 की रैंक लिस्ट दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में जारी होगी.
ऐसे चेक करें आंसर-की
- क्लैट 2023 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी consortiumofnlus.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर प्रोविजनल आंसर-की लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें. ये आगे काम आ सकता है.
- क्लैट 2023 एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जिसका आयोजन अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए होता है.
- इसके स्कोर को 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मान्यता देती हैं.
- फाइनल आंसर-की से लेकर परीक्षा के बारे में कोई भी और ताजा अपडेट जानने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: MP में नर्स के पद पर नौकरियों की भरमार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI