MBA करके बनना है मैनेजमेंट का बादशाह तो देख लें देश के टॉप-10 कॉलेज की लिस्ट
अगर आप MBA करने के इच्छुक हैं तो जानिए देश में टॉप-10 मैनेजमेंट कॉलेज के बारे में जहां से पढ़ने पर मिलता है लाखों रुपये का सैलरी पैकेज. जानिए कैसे मिलता है इन कॉलेज में एडमिशन.

आज के समय में MBA की डिग्री युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. हर साल लाखों छात्र मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का सपना देखते हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि किस कॉलेज से MBA करें? चलिए जानते हैं देश के टॉप-10 मैनेजमेंट कॉलेजों के बारे में.
IIM अहमदाबाद
भारत का पहला IIM होने का गौरव रखने वाला यह संस्थान मैनेजमेंट एजुकेशन का मानक है. यहां का 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड और 25-30 लाख का औसत पैकेज इसकी क्वालिटी का प्रमाण है. CAT में 99 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर वाले छात्रों को ही मौका मिलता है.
IIM बैंगलोर
दक्षिण भारत का यह प्रतिष्ठित संस्थान अपने इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए जाना जाता है. यहां के स्टूडेंट्स को दुनिया की टॉप कंपनियों में काम करने का मौका मिलता है. रिसर्च में भी यह संस्थान अग्रणी है.
IIM कलकत्ता
पूर्वी भारत का यह सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल फाइनेंस में अपनी विशेषज्ञता के लिए मशहूर है. ग्लोबल रैंकिंग में इसकी स्थिति मजबूत है और इंडस्ट्री से इसके गहरे संबंध हैं.
XLRI जमशेदपुर
75 साल के अनुभव के साथ, XLRI HR और मैनेजमेंट में देश का अग्रणी संस्थान है. XAT के जरिए एडमिशन देने वाला यह कॉलेज लीडरशिप स्किल्स पर विशेष ध्यान देता है.
FMS दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिस्सा FMS कम फीस में बेहतरीन एजुकेशन के लिए जाना जाता है. बिजनेस एनालिटिक्स में मजबूत पकड़ और उच्च ROI इसकी खास बात है.
SP Jain मुंबई
इंटरनेशनल एक्सपोजर और इनोवेटिव टीचिंग के लिए मशहूर SP Jain मार्केटिंग में विशेष दक्षता रखता है. इंडस्ट्री-फोकस्ड करिकुलम इसकी पहचान है.
MDI गुड़गांव
NCR का टॉप बिजनेस स्कूल MDI कॉर्पोरेट जगत से मजबूत संबंधों के लिए जाना जाता है. PGPM प्रोग्राम और रिसर्च-आधारित शिक्षण इसकी विशेषता है.
IIT बॉम्बे (SJMSOM)
टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट का बेहतरीन संगम SJMSOM इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देता है. IIT का ब्रांड नेम इसे खास बनाता है.
NITIE मुंबई
इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट और ऑपरेशंस में विशेषज्ञता रखने वाला यह सरकारी संस्थान कम फीस में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है. प्रैक्टिकल लर्निंग पर विशेष जोर दिया जाता है.
ISB हैदराबाद
एक साल के इंटेंसिव प्रोग्राम वाला ISB इंटरनेशनल फैकल्टी और हाई पैकेज प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है. वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए यह बेहतरीन विकल्प है.
एडमिशन की तैयारी
सफल एडमिशन के लिए CAT/XAT/GMAT की अच्छी तैयारी जरूरी है. साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, इंटरव्यू स्किल्स और करंट अफेयर्स पर भी ध्यान दें. पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन की प्रैक्टिस पर विशेष फोकस करें.
यह भी पढ़ें: जिस यूनिवर्सिटी से कई साइंटिस्ट और IAS हुए पास जानिए आप वहां कैसे ले सकते हैं एडमिशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

