ISRO के प्रसिद्ध वैज्ञानिक पढ़ चुके हैं इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से, जानिए यहां एडमिशन की क्या है प्रक्रिया
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला (CUK) में UG, PG और PhD कोर्सेज के लिए जानिए प्रवेश प्रक्रिया, फीस स्ट्रक्चर और प्रसिद्ध पूर्व छात्रों के बारे में. प्राइवेट यूनिवर्सिटी से काफी कम है यहां फीस.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला (CUK), जो भारत सरकार द्वारा 2009 में स्थापित की गई थी, आज देश के प्रमुख एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में से एक के रूप में जानी जाती है. केरल राज्य के कासरगोड जिले में स्थित यह यूनिवर्सिटी अपने हाई क्वालिटी एजुकेशन और रिसर्च सर्विसेज के लिए जानी जाती है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला की स्थापना "सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एक्ट 2009" के तहत की गई थी.
शुरुआत में, यह विश्वविद्यालय अस्थाई परिसर से संचालित किया जाता था, लेकिन अब इसका स्थाई कैंपस परियारम में 310 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है. विश्वविद्यालय ने अपनी यात्रा सात विभागों से शुरू की थी, और आज यह 16 से अधिक स्कूल और 30 से अधिक विभागों के साथ छात्रों को कई तरह की एजुकेशनल ऑपर्च्युनिटीज दे रहा है.
यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट आधारित है. अधिकांश कोर्सेज के लिए, विश्वविद्यालय में प्रवेश CUET (Common University Entrance Test) के माध्यम से होता है, जिसे NTA (National Testing Agency) द्वारा संचालित किया जाता है. जबकि विदेशी छात्रों के लिए, विश्वविद्यालय में सीधे आवेदन करने का विकल्प भी उपलब्ध है.
मौजूदा कोर्सेज और फीस
अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (वार्षिक फीस):
-बीए इंग्लिश: 15,000 रुपये
-बीएससी फिजिक्स: 18,000 रुपये
-बीएससी मैथमेटिक्स: 18,000 रुपये
-बीकॉम: 15,000 रुपये
पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज (वार्षिक फीस):
-एमए इंग्लिश: 20,000 रुपये
-एमए इकोनॉमिक्स: 20,000 रुपये
-एमएससी फिजिक्स: 22,000 रुपये
-एमएससी केमिस्ट्री: 22,000 रुपये
-एमएससी कंप्यूटर साइंस: 25,000 रुपये
-एमए अंतर्राष्ट्रीय संबंध: 20,000 रुपये
-एमए संस्कृत: 18,000 रुपये
रिसर्च प्रोग्राम्स (वार्षिक फीस):
-एमफिल: 25,000 रुपये
-पीएचडी: 30,000 रुपये
छात्रों के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता योजनाएं भी उपलब्ध हैं, जिनमें UGC, CSIR, ICSSR और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम शामिल हैं.
यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध पूर्व छात्र
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला के कुछ प्रमुख पूर्व छात्रों में डॉ. रवि शंकर जोकि प्रसिद्ध वैज्ञानिक जिन्होंने ISRO में महत्वपूर्ण योगदान दिया, अनुराधा मेनन जोकि जानी-मानी पत्रकार और अंतर्राष्ट्रीय समाचार चैनल की एंकर हैं. प्रो. संजय गुप्ता जोकि प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और नीति सलाहकार हैं, डॉ. लक्ष्मी नायर जोकि प्रख्यात लेखिका और साहित्य आलोचक, श्री मनोज कुमार जोकि टेक्नोलॉजी उद्यमी और स्टार्टअप फाउंडर शामिल हैं.
जल्द शुरू होने वाले कोर्स
आने वाले वर्षों में, विश्वविद्यालय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिन्यूएबल एनर्जी और क्लाइमेट स्टडीज जैसे नए कोर्सेज शुरू करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, विश्वविद्यालय अपनी रिसर्च सुविधाओं को भी विस्तारित करने का इरादा रखता है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला न केवल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि समाज और देश के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
यह भी पढ़ें: बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























