CBSE 10th Result 2021 LIVE: CBSE 10वीं परिणाम 2021 जारी, ये है लेटेस्ट अपडेट
CBSE 10th Result 2021 Date Time Live Updates: सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 आज 12 बजे जारी कर दिए गए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं

Background
CBSE 10th Result 2021 Date Time Live: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CBSE 12वीं परिणाम 2021 जारी कर दिया गया है अब सीबीएसई 10वीं के लाखों स्टूडेंट्स को अपना परिणाम घोषित किए जाने का इंतजार है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 आज जारी किया जा रहा है. परिणाम घोषित किए जाने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे डिजिलॉकर ऐप और वेबिस्ट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकेंगे परिणाम
सीबीएसई 10वीं का परिणाम जारी किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा.इस बीच सीबीएसई ने प्राइवेट कैंडिडेट्स के एग्जाम की तारीख भी घोषित कर दी है. प्राइवेट छात्रों की परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी.
रोल नंबर के लिए लिंक एक्टिव किया गया
बता दें कि कोविड संकट को देखते हुए इस साल सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए छात्रों को उनके रोल नंबर के साथ कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. हालांकि बोर्ड ने रोल नंबर एक्सेस करने के लिए विंडो को एक्टिव कर दिया है. दरअसल रिजल्ट वेबसाइट पर परिणाम चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी.
रोल नंबर चेक करने के लिए छात्रों को cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
ये भी पढ़ें
Assam CEE 2021: असम CEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 29 अगस्त को है परीक्ष
CBSE 10th Class Result 2021: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, 16 हजार से ज्यादा छात्रों के परिणाम पेंडिंग
सीबीएसई 10वी बोर्ड कक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. हालांकि 16 हजार 639 छात्रों के नतीजे अभी भी पेंडिंग हैं जल्द ही इन स्टूडेंट्स के परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे.
CBSE 10th Class Result 2021: केंद्रीय विद्यालयों का 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा
केंद्रीय विद्यालयों का 12वीं कक्षा का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा था. केंद्रीय विद्यालय 10वीं कक्षा का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























