बीटीएससी, बिहार स्टाफ नर्स काउंसलिंग शिड्यूल 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर हुआ घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने बिहार स्टाफ नर्स वैकेंसीज़ का काउंसलिंग शिड्यूल आफीशियल वेबसाइट पर डाल दिया है. आइये जानते हैं, कैसे चेक करें तारीखें

बिहारः BTSC Bihar Staff Nurse Counseling Schedule 2020 Announced: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार स्टाफ नर्स पदों का काउंसलिंग शिड्यूल घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने बीटीएससी स्टाफ नर्स पदों के लिये अप्लाई किया है, वे बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की आफिशियल वेबसाइट से शिड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. शिड्यूल डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट का पता है www.btsc.bih.nic.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बिहार स्टाफ नर्स पदों के लिए काउंसलिंग दो फेसेज़ में होगी. पहली काउंसलिंग 29 जनवरी 2020 से 24 फरवरी 2020 के बीच होगी. वहीं सेकेंड काउंसलिंग 21 अप्रैल 2020 से 08 मई 2020 के मध्य की जाएगी. जहां तक बात समय की है तो काउंसलिंग दो सेशंस में होगी. पहली सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक. और दूसरी दोपहर में2.30 से शाम 5.30 बजे तक. शिड्यूल समय रहते डाउनलोड कर लें ताकि वेन्यू आदि के बारे में पहले से जानकारी मिल जाये और आप उसी अनुसार तैयारी कर सकें. याद रखें कि वेन्यू पर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स, रजिस्ट्रेशन नंबर जो भी काउंसलिंग के लिये आवश्यक हों साथ लेकर जायें.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि कुछ समय पहले विज्ञापन संख्या 02/2019 के तहत 9299 पदों पर ट्यूटर, टीचर और स्टाफ नर्स ग्रेड ऐ के लिये भर्तियां निकली थीं, जिसका काउंसलिंग शिड्यूल अब घोषित हुआ है.
कैसे करें शिड्यूल डाउनलोड –
सबसे पहले बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की आफिशियल वेबसाइट यानी www.btsc.bih.nic.in पर जायें. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध नोटिस सेक्शन पर क्लिक करें. वहां BTSC Bihar Staff Nurse Counselling Schedule 2020 नाम का लिंक दिया होग, उसे खोलें. ऐसा करते ही आपके स्क्रीन पर एक नयी पीडीएफ फाइल खुल जायेगी. इस फाइल में सारा शिड्यूल दिया होगा. इसे डाउनलोड कर लें. ताज़ा जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार एक नज़र रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















