बिहार STET 2025 का नोटिफिकेशन जारी, कल से कर सकेंगे आवेदन, पढ़ लें डिटेल्स
Bihar STET 2025 Notification: बिहार बोर्ड ने STET 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक चलेगी.

बिहार बोर्ड की तरफ से STET 2025 (Secondary Teacher Eligibility Test) का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है. पहले यह आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इसमें देरी हुई. अब इच्छुक अभ्यर्थी 11 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर जाना होगा.
बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर 2025 तय की है. यानी उम्मीदवारों के पास लगभग 9 दिन होंगे, जिनमें वे आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. उम्मीदवार इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी अप्लाई कर सकते हैं.
बीपीएससी टीआरई-4 में मिलेगा मौका
इस बार STET परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को BPSC TRE-4 यानी चौथे चरण की शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा. यह उन युवाओं के लिए बड़ा अवसर है, जो बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित कराने की पूरी तैयारी कर ली है.
कब होगी परीक्षा?
STET 2025 परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. इस दौरान अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी. परीक्षा तिथि और शेड्यूल की पूरी जानकारी उम्मीदवारों को समय पर वेबसाइट और एडमिट कार्ड के माध्यम से मिल जाएगी.
STET पेपर 1 (Secondary) - किन विषयों के लिए होगी परीक्षा?
हिन्दी, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, भोजपुरी, गणित, उर्दू, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य.
STET पेपर 2 (Higher Secondary) - किन विषयों के लिए होगी परीक्षा?
हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, कृषि, संगीत, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, इतिहास और भूगोल.
आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?
- उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद वहां पर STET 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- फिर मांगी गई डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, और शैक्षणिक योग्यता भरें.
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें.
- फिर उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सेव रखें.
- यह भी पढ़ें - सिर्फ इंटरव्यू से बनेगा करियर, कैनरा बैंक सिक्योरिटीज में बिना लिखित परीक्षा होगी भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL























