Bihar Class 12 Admission 2021: इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 3 जुलाई तक बढ़ी
Bihar Class 12 Admission 2021: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 2021-2023 सेशन के लिए इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक बढ़ा दी है.

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 2021-2023 सेशन के लिए इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 3 जुलाई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 29 जून थी.
वे स्टूडेंट्स जिन्होंने बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), भारतीय माध्यमिक शिक्षा सर्टिफिकेट (ICSE), या किसी अन्य राष्ट्रीय / राज्य बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है वे छात्र एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के छात्रों को एडमिशन फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा. इसके बाद पहली सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी.
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट http://www.ofssbihar.in पर उपलब्ध ऑनलाइन कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (सीएएफ) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और इसे किसी भी स्थान से एक्सेस किया जा सकता है जहां इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है. ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये है और पेमेंट मोड का तरीका एप्लीकेशन फॉर्म में बताया गया है.
बोर्ड ने "ओएफएसएस" मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च किया
बोर्ड ने "ओएफएसएस" मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च कर दिया है जिसे उम्मीदवार गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि इस ऐप से आवेदन जमा नहीं किया जा सकता है लेकिन इस ऐप के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति और प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी की जांच कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
SSC JE 2020 पेपर 1 का रिजल्ट घोषित, 5711 कैंडिडेट्स ने पेपर 2 के लिए किया क्वालिफाई
Corona महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में आज से प्रशासनिक कार्यों के लिए फिर से खुले स्कूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

