Patna Fraud: पटना से शिमला-मनाली जाना चाहता था शख्स, ट्रेवल कंपनी ने किया 42 हजार रुपये का फ्रॉड
Patna News: पीड़ित युवक ने अब राजीव नगर थाने ट्रेवल कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित युवक ने बताया कि उसने मनाली भ्रमण के लिए टूर एंड ट्रेवल कंपनी को 42 हजार रुपये दिए थे.

Patna Fraud Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक ट्रेवल कंपनी द्वारा पटना के राजीव नगर में रहने वाले एक व्यक्ति से फ्रॉड करने के मामला सामने आया है. दरअसल, युवक का आरोप है कि कंपनी ने उससे शिमला और मनाली ट्रिप के लिए 42 हजार रुपये ले लिए लेकिन जब ले जाने की बात आई तो कंपनी के कर्मचारी ने अपना फोन बंद कर लिया और अब कोई जवाब नहीं मिल रहा है.
प्रभात खबर के अनुसार, पीड़ित युवक ने अब राजीव नगर थाने ट्रेवल कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित युवक ने बताया कि उसने मनाली भ्रमण के लिए टूर एंड ट्रेवल कंपनी को 42 हजार रुपये दिए थे लेकिन जब बात घुमाने की आई तो कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है. युवक ने बताया कि उसे इस ट्रिप के लिए 85 हजार रुपये देने थे.
हाल ही में सामने आया था ऐसा मामला
हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम ने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले इंटरनेशनल इमीग्रेशन रैकेट (International Immigration Racket) के फरार चल रहे दो और एजेंट को गिरफ्तार किया था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, भावसिंह भाई और प्रतीक शाह के रूप में हुई है. ये गुजरात के सूरत और सोमनाथ के रहने वाले हैं.
डीसीपी रवि कुमार सिंह के अनुसार इसके पास से 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, अलग-अलग एम्बेसी के 15 फर्जी स्टैम्प, फर्जी वीजा बनाने वाला डाई, 170 ब्लैंक PR कार्ड्स, चिप के साथ 80 PR कार्ड्स, 12 मोबाइल फोन, 1 प्रेस डाई मशीन, UV लेजर रबर स्टैम्प मशीन, पेपर कटिंग मशीन, लेमिनेशन मशीन, वीजा स्टिकर बनाने वाला 5 पेपर रॉल, 100 वीजा पेपर, 9 UV इंक बॉटल, 2 बॉक्स कलर इंक, वीजा बनाने वाली अन्य सामग्री बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनो एजेंट अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भारत सहित विदेशों में भी फर्जी वीजा और ट्रैवल डॉक्युमेंट्स अरेंज करने में शामिल हैं. ये लोगों के लिए फर्जी वीजा अरेंज करते हैं जिसके जरिए वे अनुचित तरीकों से दूसरे देशों में बस सकें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















