महंगाई के बीच मुंबई में अभिभावकों को लगेगा बड़ा झटका, किराए में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेंगे स्कूल बस संचालक
Mumbai School Bus Operational Charges: ‘स्कूल बस ओनर्स एसोसिएशन’ के पदाधिकारी रमेश मणियां ने कहा कि छात्रों को स्कूल लाने- ले जाने के लिए बस शुल्क में 20 फीसदी या उससे भी अधिक की वृद्धि की जाएगी.

Mumbai Schools Latest News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अभिभावकों को बड़ा झटका लगने वाला है. महंगाई के इस जमाने में मुंबई में स्कूल संचालकों ने कहा है कि वे मौजूदा शैक्षणिक सत्र में कोविड से पहले की दरों की तुलना में स्कूलों बसों के किराए में 20 फीसदी का इजाफा करेंगे. उन्होंने इस फैस्ले के लिए ईंधन की कीमतों में वृद्धि और अन्य कारण बताए हैं.
कीमत में वृद्धि और बस की लागत में हुआ इजाफा
‘स्कूल बस ओनर्स एसोसिएशन’ के पदाधिकारी रमेश मणियां ने कहा कि छात्रों को स्कूल लाने-ले जाने के लिए बस शुल्क में 20 फीसदी या उससे भी अधिक की वृद्धि की जाएगी, लेकिन यह दर क्षेत्रों और स्कूलों के अनुसार अलग-अलग होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें विभिन्न कारणों से स्कूल बस शुल्क बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उनका कहना है कि ईंधन की कीमत में वृद्धि और बस की लागत में इजाफा हुआ है, इसके अलावा चालक और अन्य कर्मचारियों के वेतन का भुगतान, आरटीओ शुल्क आदि खर्च हैं.
महंगाई के बोझ से जूझ रहे हैं लोग
सोमवार से राज्य में स्कूल खुल गए हैं. इस बीच कुछ छात्रों के माता-पिता ने कहा कि स्कूलों ने अभी तक उन्हें बस शुल्क में वृद्धि के बारे में सूचित नहीं किया है, लेकिन कुछ संचालकों ने शुल्क बढ़ोतरी का संकेत दिया है, जो उन्हें ऐसे समय में प्रभावित करेगा, जब वे पहले से ही महंगाई के बोझ से जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Weather Forecast: मुंबई में मानसून की हुई एंट्री, आज भी होगी झमाझम बारिश, यहां जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट
Omicron in Mumbai: मुंबई में ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए 99.5 फीसदी नमूने, एक में पाया गया डेल्टा वेरिएंट
Source: IOCL






















