Fir Against Ranveer Singh: मुंबई पुलिस ने रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए क्या-क्या धाराएं जोड़ी गईं
Fir Against Ranveer Singh: अभिनेता ने गत बृहस्पतिवार को एक पत्रिका के लिए खिंचवाईं निर्वस्त्र तस्वीरों को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से साझा किया था.

Fir Against Ranveer Singh: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की सोशल मीडिया पर जारी की गई निर्वस्त्र तस्वीरों को लेकर उनके खिलाफ मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुंबई स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने अभिनेता के खिलाफ यहां चेंबूर पुलिस से शिकायत की थी. प्राथमिकी में कहा गया है कि भारत की ‘संस्कृति अच्छी’ है लेकिन ऐसी तस्वीरों की वजह से सबकी भावनाएं होती हैं.
किन धाराओं के तहत दर्ज की गई FIR?
चेंबूर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, इशारा करना या किसी कृत्य को अंजाम देना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है.
एनजीओ के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि भारत की ‘संस्कृति अच्छी’ है लेकिन ऐसी तस्वीरों की वजह से सबकी भावनाएं होती हैं. इसमें कहा गया है कि युवा समेत बड़ी संख्या लोग बॉलीवुड अभिनेता को पंसद करते हैं. उसमें कहा गया है कि अभिनेता ने एक पत्रिका के लिए निर्वस्त्र तस्वीरें खिंचवाई हैं और उन्हें इसके लिए अच्छी-खासी रकम मिली है.
महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में कार्रवाई की मांग
रणवीर सिंह ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गली बॉय’ जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके है. पुलिस के अनुसार, अभिनेता ने गत बृहस्पतिवार को एक पत्रिका के लिए खिंचवाईं निर्वस्त्र तस्वीरों को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से साझा किया था. इसके बाद, एक एनजीओ और एक महिला वकील ने चेंबूर थाने में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पहले बताया था कि वकील एवं पूर्व पत्रकार ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Viral Video: मुंबई की लोकल ट्रेन में नन्हीं बच्ची अपने पिता को फल खिलाती आई नजर, यूजर्स के दिल को छू रहा वायरल वीडियो
Mumbai Monkeypox: मंकीपॉक्स के खतरे को भांपते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, मुंबईकरों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे ये कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















