दर्दनाक: हैदराबाद में बिजली का तार गिरने से बाईक सवार युवक की मौत, पिता बेचते हैं समोसे
Hyderabad News: स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. मुशीराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Hyderabad Latest News: हैदराबाद में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक युवक पर बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. शनिवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. घटना शुक्रवार की रात शहर के भोलाकपुर इलाके की है. युवक मोटरसाइकिल पर सवार था.
युवक की मौके पर ही मौत
पुलिस के मुताबिक, तार एक डीसीएम वैन में फंसकर टूट गया। वैन के पीछे दुपहिया वाहन चला रहे युवक पर तार गिर गया. लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, उसकी पहचान मोहम्मद समीर के रूप में हुई है. वह एक समोसा विक्रेता मोहम्मद कादिर का बेटा था. समीर अपने पिता द्वारा आपूर्ति किए गए समोसे के लिए कुछ होटलों से बकाया राशि जमा करके घर लौट रहा था.
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ हादसा- स्थानीय लोग
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाया और मामले में जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. मुशीराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-
PM Modi in Hyderabad: हैदराबाद में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी होंगे शामिल
Hyderabad News: शमशाबाद में बनने वाला है भारत का सबसे बड़ा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, जानें कब तक होगा तैयार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















