क्या 22 सितंबर से सस्ता हो जाएगा LPG सिलेंडर? जानें GST रेट कट का क्या होगा असर?
LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल देश में बड़े पैमाने पर खाना पकाने के लिए होता है. ऐसे में एलपीजी सिलेंडर पर भी जीएसटी कम हुआ है या नहीं? यह जानने का लोगों में बेसब्री से इंतजार है.

LPG Cylinder Price: GST काउंसिल की हाल ही में हुई बैठक के बाद जीएसटी दरों में कई अहम बदलाव किए गए. इसके चलते रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें सस्ती हो जाएंगी जैसे कि शैंपू, साबुन, बेबी प्रोडक्ट्स, हेल्थ ड्रिंक्स वगैरह. अब लोगों के मन में सवाल है कि क्या 22 सितंबर के बाद नई दरों के लागू होने के बाद क्या एलपीजी सिलेंडर के भी दाम घटेंगे? चूंकि हमारे देश में खाना पकाने के लिए आमतौर पर एलपीजी (Liquefied Petroleum Gas) का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है. ऐसे में इसकी कीमतों में घट-बढ़ का असर करोड़ों की तादात में लोगों पर पड़ सकता है. इसके अलावा, कमर्शियल एलपीजी का इस्तेमाल होटलों, रेस्टोरेंट व अन्य व्यापारिक उद्देश्यों से किया जाता है. ऐसे में ये भी सस्ते होंगे या नहीं, यह जानने के लिए लोगों को बेसब्री का इंतजार है.
क्या सस्ता होगा LPG सिलेंडर?
चूंकि घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अलग-अलग होते हैं इसलिए इन पर मौजूदा समय में जीएसटी की अलग-अलग दरें लगाई जाती हैं. अभी घरेलू सिलेंडर पर 5 परसेंट जीएसटी वसूला जाता है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर पर 18 परसेंट जीएसटी लगता है. 3 सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में आम लोगों की रसोई में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले घरेलू यूज वाले एलपीजी सिलेंडर पर जीएसटी दरों में कोई बदलाव नहीं किया. यानी कि इन पर पहले की ही तरह 5 परसेंट (2.5 परसेंट सीजीएसटी + 2.5 परसेंट एसजीएसटी) वसूला जाएगा. अभी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 853 रुपये है. वहीं, कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर पर भी पहले की ही तरह 18 परसेंट जीएसटी लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























