Blusmart पर बड़ा दांव लगा सकता है Uber! क्या इलेक्ट्रिक कैब सर्विस प्रोवाइडर कर रही मुश्किलों का सामना?
Blusmart: ब्लूस्मार्ट की मूल कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग वित्तीय परेशानियों का सामना कर रही है. इस बीच, बताया गया कि उबर द्वारा कंपनी का अधिग्रहण किए जाने पर बातचीत चल रही है.

Blusmart: ऐप बेस्ड कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर इलेक्ट्रिक व्हीकल कैब सर्विस प्रोवाइडर ब्लूस्मार्ट BluSmart का अधिग्रहण कर सकती है. मनीकंट्रोल की सूत्रों के मुताबिक, इनके बीच बातचीत अभी शुरुआती चरण में है. ब्लूस्मार्ट की पेरेंट कंपनी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग अब इस कैब सर्विस बिजनेस से बाहर निकलना चाहती है.
कंपनी ने उबर द्वारा अधिग्रहण पर कही ये बात
बता दें कि दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एक ऐसे समय में हो रही है, जब जेनसोल इंजीनियरिंग गंभीर वित्तीय स्थिति का सामना कर रही है. कंपनी के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, ब्लूस्मार्ट ने उबर के साथ इस पर हो रही किसी भी तरह की बातचीत से इंकार कर दिया है.
ब्लूस्मार्ट के प्रवक्ता ने उबर द्वारा कंपनी के अधिग्रहण के बारे में किसी भी चर्चा या बातचीत से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ब्लूस्मार्ट आने वाले समय में अपने परिचालन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने रिपोर्ट में उबर द्वारा अधिग्रहण किए जाने के दावे को निराधार बताया.
ब्लूस्मार्ट कर रही मुश्किलों का सामना
सोलर सेक्टर में काम करने वाली जेनसोल इंजीनियरिंग ने ब्लूस्मार्ट के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में कदम रखा. साल 2019 में जब इसे लॉन्च किया गया गया, तो माना गया कि यह ओला, उबर जैसी कैब सर्विस प्रोवाइडर को कड़ी टक्कर देगी. शहरी क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट के बढ़ते मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विस ब्लूस्मार्ट ने बिना किसी उत्सर्जन के स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त यात्रा कराने का वादा किया. हालांकि, पिछले कुछ सालों में इसे कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. एक तो ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ड्राइवरों को पेमेंट अधिक किए जाने की डिमांड के चलते कंपनी पर दबाव अधिक पड़ रहा. आलम यह है कि हाल के दिनों में कंपनी को फंड जुटाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL