पाकिस्तान के दोस्त के भरोसे दिल्ली-मुंबई जैसे भारत के कई बड़े एयरपोर्ट्स की सुरक्षा, जानें क्या है पूरा मामला?
Celebi Aviation: भारत की एविएशन इंडस्ट्री के साथ तुर्की का पुराना नाता है. टर्किश कंपनी सेलेबी एविएशन भारत के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा संबंधी कामकाज संभालती है.

Celebi Aviation: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के सपोर्ट में खड़े हुए तुर्की को लेकर देश में आक्रोश है. भारत के कई हिस्सों में तो 'Ban Turkey'मूवमेंट भी जोर पकड़ रहा है. हालांकि, भारत को फूंक-फूंक कर कदम रखने की जरूरत है क्योंकि तुर्की की जॉइंट वेंचर कंपनी सेलिबी एविएशन दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे भारत के आठ एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा का कामकाज संभालती है. साथ ही सालाना भारत में 58,000 फ्लाइट्स को भी मैनेज करने का काम करती है.
सेलेबी के स्टाफ पर बड़ी जिम्मेदारी
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो का टर्किश एयरलाइन के साथ कोडशेयर अरेंजमेंट है. साथ ही एयर इंडिया जैसी कई दूसरी कंपनियों के भी टर्किश एयरलाइन के साथ संबंध हैं. एयरपोर्ट्स की सुरक्षा के साथ-साथ सेलिबी एविएशन कार्गो मैनेजमेंट से लेकर एयरसाइड ऑपरेशन और ग्राउंड वर्क का भी देखरेख करती है. सेलिबी एविएशन के स्टाफ एयरसाइड जोन में काम करते हैं, जो एयरपोर्ट्स के हाई-सिक्योरिटी जोन माने जाते हैं.
सेलेबी के कर्मचारी कार्गो लॉजिस्टिक्स और पैसेंजर के बैगेज भी संभालते हैं. इनमें अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से आने-जाने वाला सामान भी शामिल है. ऐसे में सुरक्षा में थोड़ी सी चूक भारी पड़ सकती है. अब आप समझ सकते हैं कि देश के हवाईअड्डों में तुर्की की इस कंपनी की भूमिका कितनी अहम है. तुर्की और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना रिश्ते को देखते हुए भारत को और चौकन्ना रहने की जरूरत है.
इन एयरपोर्ट्स पर दे रही सर्विस
भारत के एविएशन सेक्टर से सेलेबी एविएशन साल 2008 से जुड़ा है. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, यह हर साल 58,000 से अधिक उड़ानों और 5,40,000 टन कार्गो को संभालता है. इसके कर्मचारियों की संख्या 7,800 है.
आज सेलेबी मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई जैसे एयरपोर्ट्स पर अपनी सर्विस दे रही है. इनमें यात्री सेवाएं, लोड कंट्रोल और फ्लाइट ऑपरेशन, रैंप सर्विसेज, सामान्य विमानन सेवाएं, कार्गो और डाक सेवाएं, गोदाम सेवाएं और ब्रिज ऑपरेशन शामिल हैं.
सेलेबी ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक जॉइंट वेंचर के साथ भारत के एविएशन सेक्टर में एंट्री ली. यहां इसे ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज प्रोवाइड करने का काम सौंपा गया. धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए यह अपना दायरा बढ़ाता गया.
ये भी पढ़ें:
अब तुर्की को चुकानी होगी आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान का साथ देने की कीमत, भारत अब ऐसे चखाएगा मजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















