ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अब एलन मस्क को दिया अरबों का ऑफर, डोनाल्ड ट्रंप को बताया बड़ा भाई
Sukesh Chandrashekhar: तिहाड़ जेल में बंद कथित महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को एक लेटर लिखा है और उनकी कंपनी 'X' में 2 बिलियन डॉलर के इंवेस्टमेंट का मौका भी दिया है.

Sukesh Chandrashekhar Letter to Elon Musk: तिहाड़ जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर सुर्खियों में आने के लिए जेल से एक लैटर लिखा है. वैसे तो ज्यादातर सुकेश जैकलीन फर्नांडिस को ही चिट्ठियां लिखा करता है, लेकिन इस बार सुकेश ने एलन मस्क को लैटर लिखा है. लैटर में सुकेश ने मस्क की कंपनी 'X' जो पहले ट्विटर था, में 2 बिलियन डॉलर निवेश करने की पेशकश की है.
सुकेश ने मस्क को दी DOGE के लिए बधाई
इस लेटर की शुरुआत सुकेश ने मस्क को DOGE के लिए बधाई देने के साथ की और इसके जरिए क्रांतिकारी बदलाव होने की भी उम्मीद जताई. सुकेश ने लिखा, ''इस चिट्ठी को लिखने की वजह, मुझे पता चला कि आप X के लिए इंवेस्टमेंट बढ़ाने की बातचीत कर रहे हैं, यह कोई ऐसा मौका नहीं जिससे मैं चूक जाऊं.''
मस्क को सुकेश ने बताया 'सॉलिड'
सुकेश ने आगे लिखा, ''मैं बताना चाहता हूं कि मस्क मैं आपकी कंपनी एक्स में निवेश करने के लिए तैयार हूं और अभी के अभी 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर इंवेस्ट करना चाहता हूं. एक और 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का इंवेस्टमेंट अगले साल करूंगा. कुल मिलाकर 2 बिलियन डॉलर का इंवेस्टमेंट होगा.'' उसने यह भी लिखा, मस्क, ''आप एक ऐसे इंसान है जिसकी मैं सराहना करता हूं, आप टैंकमैन, बुलेटप्रूफ की तरह सॉलिड हैं. आपने जो कुछ भी बनाया है वह गजब का है और आपके बनाए किसी चीज का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़ी बात है.''
सुकेश की कंपनी का टेस्ला में निवेश
सुकेश ने बताया कि उसकी कंपनी LS Holdings पहले से ही टेस्ला के शेयरों में निवेश कर चुकी है और उसने इससे काफी मुनाफा कमाया है. इसके अलावा, सुकेश ने अपनी एक और कंपनी Speed Gaming Corp. का भी जिक्र किया, जो ऑनलाइन गेमिंग और स्पोर्ट्स बेटिंग के क्षेत्र में टॉप 25 कंपनियों में है.
लेटर में जैकलीन का भी जिक्र
मस्क को लिखे इस लेटर में सुकेश ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का भी जिक्र किया और बताया कि X उसकी 'लेडी लव' का पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसलिए ये उसके लिए पर्सनल भी है. इसके अलावा, उसने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना 'बड़ा भाई' बताते हुए मस्क का शुक्रिया अदा किया कि वो ट्रंप का समर्थन करते है.
Letter Of Intent
— Sukesh Chandrashekhar (@SukeshChan49554) February 24, 2025
Sukesh Chandrashekhar Offers 2 Billion USD investment in @X to @elonmusk #elonmusk pic.twitter.com/OVTkwWCoWq
अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया साजिश
इसी के साथ सुकेश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि उस पर लगे घोटाले का आरोप उसके सालभर के शॉपिंग बजट से भी कम है. सुकेश ने दावा किया कि उसे बिना वजह जेल में रखा गया है क्योंकि उसके खिलाफ अभी तक कुछ साबित नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















