Elon Musk on Wikipedia: 1 बिलियन डॉलर लो और नाम बदल दो, एलन मस्क ने Wikipedia को फिर दिया ऑफर
टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर 2023 में एक मज़ाकिया ऑफर दिया था कि अगर Wikipedia अपना नाम "Dickipedia" रख ले, तो वो उसे 1 बिलियन डॉलर देंगे.

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क आए दिन अपने एक्स पोस्ट की वजह से चर्चा में रहते हैं. उनकी तरफ से अक्सर ऐसे पोस्ट किए जाते हैं, जिनकी चर्चा पूरी दुनिया के मीडिया में होती है. ऐसा ही कुछ उन्होंने विकिपीडिया के नाम को लेकर पोस्ट किया है. दरअसल, एलन मस्क चाहते हैं कि विकिपीडिया को अपना नाम बदल लेना चाहिए.
इसके लिए वह विकिपीडिया को बड़ी रकम का ऑफर पहले भी कर चुके हैं. अब अपनी इसी बात को दोहराते हुए एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि वह एक बार फिर Wikipedia को 1 बिलियन डॉलर देने की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन शर्त वही है कि उसे अपना नाम बदलना होगा.
ऑफर अभी भी चालू है
दरअसल, मस्क ने पिछले साल अक्टूबर 2023 में एक मज़ाकिया ऑफर दिया था कि अगर Wikipedia अपना नाम "Dickipedia" रख ले, तो वो उसे 1 बिलियन डॉलर देंगे. हाल ही में, जब एक ट्विटर यूज़र John's Memes ने मस्क से पूछा, "क्या यह ऑफर अब भी लागू है?", तो मस्क ने जवाब दिया, "हां, ऑफर अब भी कायम है. चलो, कर डालो..."
Wikipedia के लिए मज़ाक क्यों?
मस्क ने Wikipedia पर चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि जब भी वो Wikipedia पर कोई पेज खोलते हैं, तो साइट फंडिंग के लिए पैसे मांगती रहती है. एक एक्स यूज़र Piet ने एक मज़ेदार मीम शेयर किया, जिसमें 'Wikipedia' लिए लिखा था, "Wikipedia हर बार जब मैं उसका पेज खोलता हूं, वह पैसे मांगने लगता है." इस पर मस्क ने हंसते हुए जवाब दिया, "हर बार!"
'Wokepedia' कहकर पैसा देने से मना किया
सिर्फ यही नहीं, अक्तूबर 2023 में एलन मस्क ने अपने समर्थकों से Wikipedia के लिए पैसा देना बंद करने की भी अपील की थी. उन्होंने इसे "Wokepedia" कहकर तंज कसा था और आरोप लगाया था कि Wikipedia का बजट Diversity, Equity & Inclusion (DEI) जैसे प्रोग्राम्स पर बेवजह खर्च हो रहा है. मस्क ने एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा था, "जब तक Wikipedia अपने एडिटिंग सिस्टम को संतुलित नहीं करता, तब तक इसे डोनेशन देना बंद करो!"
ये भी पढ़ें: Quality Power IPO में पैसा लगाना कितना सही, GMP दे रहा सावधान करने वाला संकेत
टॉप हेडलाइंस

