Stock Market Update: निर्मला सीतारमण के बजट को शेयर बाजार का सलाम, सेंसेक्स और निफ्टी जबरदस्त उछाल के साथ हुआ बंद
Stock Market Update: बजट को लेकर बाजार में उठापटक बनी हुई थी. लेकिन कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 848 अंकों की तेजी के साथ 58,862 और निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17,576 अंक पर जाकर बंद हुआ.

Stock Market Update On 1st February 2022: शेयर बाजार के लिए बजट वाला दिन बेहद शानदार रहा. बाजार ने शानदार तेजी के साथ बजट को अपनी सलामी दी. सुबह से बाजार में तेजी बनी हुई थी. हालांकि एक बाजार लाल निशान में चला गया था. बाजार में उठापटक बनी हुई थी. कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 848 अंकों की तेजी के साथ 58,862 और निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17,576 अंक पर जाकर बंद हुआ.
इससे पहले सेंसेक्स सुबह 658 अंकों की तेजी के साथ खुला था वहीं निफ्टी 190 में अंकों की तेजी थी. दोपहर में बजट भाषण के खत्म होने के बाद सेंसेक्स एक वक्त 259 तो निफ्टी 95 अंक नीचे जा लुढ़का था.लेकिन बाजार में खरीदारी लौटी फिर सेंसेक्स हरे निशान में लौट आया. निचले स्तरों से निफ्टी में करीब 33 अंकों की रिकवरी देखी गई.
बाजार में बैकिंग स्टॉक्स से लेकर आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, निजी बैंक के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी गई. केवल ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जबरदस्त खरीदारी देखी गई.
हरे निशान में बंद वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 इंडेक्स स्टॉक्स में 23 हरे निशान में बंद हुए तो 7 लाल निशान में. जिसमें टाटा स्टील के शेयर में सबसे बड़ी तेजी रही. टाटा स्टील 7.87 फीसदी की तेजी के साथ 1167 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा सन फार्मा7.94 फीसदी, इंडसइंड बैंक 5.76 फीसदी, लार्सन 4.31 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 4.13 फीसदी, आईटीसी 3.45 फीसदी, एचसीएल टेक 3.02 फीसदी, टाइटन 3.02 फीसदी , आईसीआईसीआई बैंक 2.62 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.
लाल निशान में बंद
महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.67 फीसदी, पावर ग्रिड 1.18 फीसदी, एसबीआई 1.13 फीसदी भारती एयरटेल 0.91 फीसदी, एनटीपीसी 0.60 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























